ON कैमरा एयरपोर्ट पर न्यूड घूम रही इस महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया ये ऐक्शन

Texas Airport Viral Video: टेक्सास के डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के बिना कपड़ों के घूमने का मामला सामने आया है. उसने कई लोगों पर पानी फेंका और पेंसिल से हमला किया. उसने एयरपोर्ट रेस्टोरेंट के मैनेजर के सिर और चेहरे पर अपनी ही पेंसिल से हमला किया. जब उसने उसे महिला को बचने के लिए उसे कंट्रोल करने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर मैनेजर को काट लिया.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 27 March 2025 5:16 PM IST

Texas Airport Viral Video: सोशल मीडिया आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार महिलाओं की अजीब हरकत भी वायरल हो रही जाती हैं. इन दिनों इंटरनेट पर टेक्सास के डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बिना कपड़ों के घूमती नजर आ रही है.

टेक्सास के इस वीडियो में दिख रही महिला का नाम सामंथा पाल्मा है. यह घटना 14 मार्च की बताई जा रही है, लेकिन चर्चा में अब आई. महिला ने दो लोगों पर पेंसिल से वार किया और बाद में एक रेस्तरां मैनेजर को काट लिया. कुछ लोग महिला को इसकी हरकत के लिए मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे हैं.

क्या है मामला?

सामंथा पाल्मा कथित तौर पर खुद को देवी वीनस कहती थी. उसने एयरपोर्ट रेस्टोरेंट के मैनेजर के सिर और चेहरे पर अपनी ही पेंसिल से हमला किया. जब उसने उसे महिला को बचने के लिए उसे कंट्रोल करने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर मैनेजर को काटा, जिससे उसकी त्वचा टूट गई और चोट लग गई. वीडियो में पाल्मा को टीवी तोड़ते पानी फेंकते और पागलों की तरह इधर-उधर भागते हुए देखा गया, जबकि लोग उसका वीडियो बना रहे थे.

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पाल्मा को एक कोट भी दिया, जिसे देखकर नग्न महिला भाग गई और लोगों पर चिल्लाने लगी. उसने कहा 'भाड़ में जाओ तुम.' पुलिस ने टर्मिनल डी के गेट डी1 पर इमरजेंसी गेट के पीछे छिपी पाल्मा को खून से लथपथ पाया. हालांकि, बताया जा रहा है कि खून उसका नहीं था.

पुलिस ने लिया एक्शन

एयरपोर्ट पर पाल्मा ने काफी बवाल काटा, दिससे यात्रियों के साथ स्टाफ को भी परेशानी हुई. इसके पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पाल्मा ने पुलिस को बताया कि उसने उस दिन कोई दवा नहीं ली थी. यह स्पष्ट नहीं है कि उसने कौन सी दवा ली थी. उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह अपनी 8 साल की बेटी के साथ यात्रा कर रही थी. पाल्मा ने पुलिस को बताया कि वह खुद को डिज्नी की राजकुमारियों के रूप में पहचानती है, जिसमें एरियल और पोकाहोंटस भी शामिल हैं.

कथित तौर पर उस पर जानलेवा हथियार से हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है. उसे शुरू में मानसिक स्वास्थ्य कारणों से हिरासत में लिया गया था. बता दें कि मानसिक रूप से टूटने और असामान्य व्यवहार को बढ़ावा देने वाली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. ऐसा लगता है कि पाल्मा किसी तरह की मानसिक स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह वास्तव में किस बीमारी से पीड़ित है.

Similar News