हिज़्बुल्लाह हुआ पस्त! युद्ध विराम की कर रहा मांग, नए चीफ ने इज़रायल के सामने रखा ये प्रस्ताव

Israel-Hezbollah war: पिछले महीने अपने पूर्ववर्ती हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद नईम कासिम ने हिज़्बुल्लाह का नेतृत्व संभाला था. उन्होंने शर्तों के साथ युद्ध विराम की अपील की है. इससे पहले IDF ने भी अपना सैन्य अभियान पूरी होने की बात कही थी.;

Israel-Hezbollah war(Image Source:  ANI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 31 Oct 2024 12:43 PM IST

Israel-Hezbollah war: इजरायल ने लगातार हिज़्बुल्लाह पर हमले के जरिए उसे पूरी तरह से पस्त कर दिया है. उसके लगभग सभी टॉप लीडर्स का खात्मा इजरायल ने हवाई और ड्रोन हमलों के जरिए किया है. यही कारण है कि अब हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासेम ने युद्ध रोकने की मांग कर दी है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि अगर इजरायल युद्ध जारी रखता है, तो हिजबुल्लाह भी जवाबी कार्रवाई करता रहेगा.

नईम कासिम ने कहा कि अगर इजरायली आक्रमण रोकने का फैसला करते हैं, तो हम कहते हैं कि हम स्वीकार करते हैं, लेकिन उन शर्तों के अनुसार जो हमें उपयुक्त लगती हैं. हम युद्ध विराम की भीख नहीं मांगेंगे क्योंकि हम लड़ाई जारी रखेंगे. चाहे इसमें कितना भी समय लगे.' यह बयान ऐसे समय में आया है जब अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों ने लेबनान और गाजा में बातचीत के जरिए युद्ध विराम के लिए नया प्रयास शुरू किया है.

हिज़्बुल्लाह के गढ़ में ईजरायल

हिजबुल्लाह के नए नेता नईम कासिम ने बुधवार को कहा कि लेबनानी आतंकवादी समूह शर्तों के तहत युद्ध विराम पर सहमत हो सकता है. इज़रायली सेना ने पूर्वी शहर बालबेक को निशाना बनाकर अभियान तेज़ कर दिया है, जिसे हिज़्बुल्लाह का गढ़ माना जाता है. हाल ही में इज़रायली हवाई हमलों में कथित तौर पर एक वरिष्ठ हिज़्बुल्लाह कमांडर मारा गया और काफ़ी लोग हताहत हुए, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अकेले बालबेक में कम से कम 19 लोगों की मौत की सूचना दी है.

लेबनानी प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

लेबनान के प्रधानमंत्री ने बुधवार को उम्मीद जताई कि इजरायल के साथ युद्ध विराम समझौते की घोषणा कुछ ही दिनों में हो जाएगी, क्योंकि इजरायल के सार्वजनिक प्रसारक ने एक मसौदा समझौते को प्रकाशित किया है, जिसमें शुरुआती 60-दिवसीय युद्ध विराम का प्रावधान है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इजरायली हमलों में लेबनान के बालबेक क्षेत्र के दो शहरों में आठ महिलाओं सहित 19 लोग मारे गए. 

Similar News