बयान पैलेस में 'गार्ड ऑफ ऑनर', भारतीय वर्कर से मुलाकात... देखिए PM Modi की कुवैत यात्रा के 5 VIDEO

PM Modi visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को कुवैत के बयान पैलेस में कुवैती प्रधानमंत्री मोहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबाह की उपस्थिति में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी मीना अब्दुल्ला में भारतीय कामगारों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की.;

PM Modi visit Kuwait
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 22 Dec 2024 3:27 PM IST

PM Modi visit Kuwait: 43 साल में ये पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा पर रविवार को नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दो दिनों की यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी और कुवैत में रह रहे भारतीय नागरिकों औक वर्कर्स से मुलाकात की.

आइए PM Modi की कुवैत यात्रा के पल को इन 5 VIDEO के जरिए देखते हैं-

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत में भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के बयान पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. समारोह के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद थे.

2. पीएम मोदी मीना अब्दुल्ला में भारतीय कामगारों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की. उनका हालचाल पूछा और गल्फ स्पिक लेबर कैंप में नाश्ते के दौरान उनमें से कुछ के साथ एक मेज पर बैठे.

3. पीएम मोदी ने वहां भारतीयों से मुलाकात की, जहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत आज इसलिए ग्लोबल कनेक्टिविटी की अहम कड़ी बन रहा है. भारत के टैलेंट से दुनिया की तरक्की हो, इसलिए विदेशों में काम करने वाले भारतीयों के वेलफेयर और सुविधाओं के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.'

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह के साथ कुवैत में बैठक की. इस दौरान अनौपचारिक बातचीत भी हुई. 

5. पीएम मोदी के कुवैत पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत हुआ, जहां भारतीय नृत्य किया गया. इस दौरान वहां होटल में मोदी-मोदी के नारे भी लगे. पीएम मोदी इस स्वागत पर कहा, 'धन्यवाद कुवैत, मैं आपके शानदार स्वागत से बहुत खुश हूं.'

Similar News