AI से हाथ मिलाना Google की मजबूरी! नोम शजीर को दोबारा नौकरी पर रखने के लिए बहा दिए पैसे

Google-AI Together: गूगल ने एआई जीनियस नोम शेज़ीर को फिर से काम पर रखने के लिए 2.7 बिलियन डॉलर का भुगतान किया. नोम शेज़ीर Character.AI के फाउंडर भी हैं. नोम शेज़ीर जेमिनी पर प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए वापस लौटे.;

Google-AI Together
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 30 Sept 2024 7:22 PM IST

Google-AI Together: वो कहते हैं न अगर आप आपने दुश्मन से लड़ नहीं सकते हैं, तो उन्हें अपना दोस्त बना लेना चाहिए. कुछ ऐसी ही हालत गूगल का एआई के सामने हो गया है. गूगल के बाद एआई ने टेक की दुनिया धमाल मचा दिया. एक ऐसा फंक्शन जो दुनियाभर में कई लोगों की नौकरी की छुट्टी के अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. उसके आगे अब गुगल भी नरम होता दिख रहा है.

यही कारण है कि OpenAI के ChatGPT जैसे कॉम्पीटीटर्स से आगे बढ़ने को लिए गूगल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जीनियस नोम शेज़ीर को फिर से काम पर रखने के लिए 2.7 बिलियन डॉलर (2,000 करोड़ के आसपास) का भुगतान करना पड़ा. नोम शजीर अब जेमिनी के अगले वर्जन को बनाने के लिए कंपनी की कोशिशों का लीड करेंगे.

गूगल छोड़ नोम शेज़ीर का स्टार्टअप

नोम शेज़ीर ने अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए टेक दिग्गज को छोड़ दिया था. 48 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गूगल ने साल 2000 में काम पर रखा था और उन्होंने 2021 में कंपनी छोड़ दी. ऐसा तब हुआ था जब गूगल ने उनके एक चैट बॉट को रिलीज़ करने से इनकार कर दिया था. इसे उन्होंने अपने कलीग डैनियल डी फ़्रीटास के साथ मिलकर विकसित किया था.

Character.AI से अमेरिका में लाई क्रांति

नोम शेज़ीर और डैनियल डी फ़्रीटास ने Character.AI की स्थापना की, जो सिलिकॉन वैली में सबसे लोकप्रिय AI स्टार्टअप में से एक बन गया. इसका वेल्यू पिछले साल 1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. इसके बाद Google ने घोषणा की कि वे दोनों Google की AI यूनिट डीपमाइंड में शामिल हो रहे हैं और सुंदर पिचाई की कंपनी ने Character.AI को अपनी तकनीक का लाइसेंस देने के साथ-साथ नोम शेज़ीर को कंपनी में काम करने के लिए 2.7 बिलियन डॉलर का भुगतान किया.

गूगल के वर्कर्स पर थी Character.AI की नजर

रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई कि Character.AI लगातार गूगल के वर्कर्स को अपनी कंपनी में जगह दे रहा था, इससे कंपनी को आगे नुकसान झेलना पड़ सकता था. नोम शेज़ीर की गूगल में वापसी का ये भी एक कारण रहा. यहां तक कि गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट भी नोम शेजीर से काफी प्रभावित थे. नोम शेज़ीर ने 2017 में मीना नामक एक चैट बॉट भी बनाया जो कई मुद्दों पर लोगों से बातचीत कर सकता था. उस समय एरिक श्मिट ने भविष्यवाणी की कि यह एक दिन Google के सर्च इंजन की जगह ले लेगा.

Similar News