दवाई से लेकर दाना-पानी, ग्रामीणों को 'जेहादी ट्रेनिंग'... कंगाल पाकिस्तान POK पर क्यों हो रहा इतना मेहरबान?

Pakistan Active In POK Amid Tension With India: पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गया है. दूसरे की जमीन पर कब्जा करके बैठा पाक को अब डर है कि भारत की विश्व में बढ़ती ताकत से कही POK उसके हाथ से न चला जाए. इसके लिए पाकिस्तान ने 'जेहादी ट्रेनिंग' देना शुरू कर दिया है. यही नहीं POK में रह रहे कश्मीर के नागरिकों को बरगलाकर उन्हें हमले के लिए पाकिस्तान तैयार भी कर रहा है.;

Pakistan Active In POK Amid Tension With India
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 3 May 2025 2:41 PM IST

Pakistan Active In POK Amid Tension With India: पाकिस्तान 70 से अधिक सालों से भारत के ताज और जम्मू-कश्मीर का हिस्सा POK पर कब्जा कर बैठा है. अब जब उसके आतंक का पानी सर से ऊपर चढ़ गया तो भारत उसे उसकी औकात दिखाने लगा... ये आतंकियों का देश पाकिस्तान टेंशन में कुछ भी कर रहा है. उसे POK में रह रहे स्थानिय लोगों से कभी मोह नहीं रहा. उसने बस भारत के कश्मीर पर कब्जा कर रखा है... वहां रह रहे लोग बुनियादी जरूरतों के लिए भी तरसते रहे... लेकिन जब भारत ने उसकी हड्डियां तोड़नी शुरू की है, तो पाकिस्तान को बिलबिला उठा है.

जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार की ओर से की गई तरक्की को देख कई बार POK में विरोध की लहर भी उठी, जिसे पाकिस्तान ने सेना के दम पर दबा दिया... लेकिन अब पाकिस्तान को डर है कि अगर उसने POK में रह रहे लोगों का दमन करना नहीं छोड़ा तो एक बार फिर से विरोध की लहर उठेगी... इसके पीछे अब पाकिस्तान ने अपना जेहादी प्लान करना शुरू कर दिया है. अब वह POK में रह रहे आवाम को खुश करने के साथ-साथ उन्हें 'जेहादी' बनने की ट्रेनिंग भी देने लगा है.

पाकिस्तानी सेना की 'जेहादी ट्रेनिंग'

दरअसल, पाकिस्तानी सेना पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के सुधनोती और अन्य इलाकों में स्थानीय ग्रामीणों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दे रही है, जिसे हम 'जेहादी ट्रेनिंग' भी कह सकते हैं... ये बॉर्डर का एरिया है. POK के अलावा सेना ने नियंत्रण रेखा के पास आम कश्मीरियों को भी अलग-अलग हथियार चलाने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. पाकिस्तान ये सब या तो दबाव बनाकर कर रहा या तो धर्म के आड़ में उनपर दबाव बनाकर कर रहा है.

जो कभी नहीं किया POK में वो कर रहा पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से खौफ खा रहा पाकिस्तान खुद तो भूख के मारे तड़प रहा है, लेकिन POK में भोले-भाले कश्मीरियों पर अब मेहरबानी दिखा रहा है. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे 13 निर्वाचन क्षेत्रों में दो महीने के लिए खाद्य आपूर्ति का भंडारण करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान खाने-पीने की चिजों की आपूर्ति, दवाइयों और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुरक्षित करने के लिए 30,10,36,710 रुपये का आपातकालीन कोष भी बना रहा है. सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे का भी नवीनीकरण और रखरखाव किया जा रहा है.

पाकिस्तान ने भारत के कश्मीर को किया बदहाल

पाकिस्तान 77 सालों से कश्मीर के एक हिस्से (जिसे PoK कहा जाता है) पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए है, लेकिन वहां के लोगों की हालत बहुत खराब है. भारत के जम्मू-कश्मीर की तुलना में वहां रहने वाले लोग काफी पीछे हैं – चाहे वो रहन-सहन हो, शिक्षा हो या रोज़गार... PoK में स्कूल और कॉलेज बहुत कम हैं और पढ़ाई का स्तर भी अच्छा नहीं है। वहां केवल 6 विश्वविद्यालय हैं, जो इतनी बड़ी आबादी के लिए बहुत कम हैं,

PoK के दक्षिणी इलाकों से कई लोग पाकिस्तानी सेना में भर्ती हो जाते हैं, जबकि बाकी लोग रोज़गार के लिए यूरोप या खाड़ी देशों में मजदूरी करने चले जाते हैं. वहां की गरीबी की हालत यह है कि 100 में से 34 लोग गरीब हैं और लगभग 18% लोग बेरोज़गार हैं. हालांकि, ये महज एक सरकारी आंकड़ा है, जो साफ तौर पर गलत है. वहां के लोगों में गरीबी का आंकड़ा कहीं अधिक है.

पाकिस्तान की सरकार वहां ज्यादा पैसा भी नहीं लगाती, जिस वजह से विकास बहुत धीमा है. बिजली, पानी और सड़क जैसी जरूरी चीज़ों की बहुत कमी है. स्वास्थ्य सेवाएं भी बहुत खराब हैं – पूरे PoK में सिर्फ 23 सरकारी अस्पताल हैं.

पहलगाम के बाद PM मोदी की आतंकवादियों को चेतावनी

पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारत, पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादियों और उनके आका (पाकिस्तान) को कड़ी सजा देने की चेतावनी दी है. पीएम ने साफ कर दिया है कि भारत चुप नहीं बैठेगा... आतंक और पहलगाम के कातिल को घर में घूसकर मारेगा. 

Similar News