पति-पत्नी का रिश्ता हुआ शर्मसार, फ्रांसीसी व्यक्ति ने 50 लोगों से कराया पत्नी का रेप

फ्रांस में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को नशीला पर्दाथ देने, उसका रेप करवाता था. 71 साल के उस व्यक्ति ने खुद अपने गुनाह कबूल किया है. अब उसके खिलाफ फ्रांस में विरोध कर रहे हैं.;

( Image Source:  meta ai )
Curated By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Oct 2025 1:13 AM IST

France News: संस्कार में पति और पत्नी का रिश्ता सबसे खास होता है. जीवन के आखिरी मोड़ कर दंपति के दूसरे का साथ निभाते हैं. पत्नी अपने पति को परमेश्वर मानती है, लेकिन जब उसी पत्नी के साथ उसी का पति गलत करें तो क्या होगा? फ्रांस में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें सभी को हैरान कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को नशीला पर्दाथ देने, उसका रेप करवाता था. 71 साल के उस व्यक्ति ने खुद अपने गुनाह कबूल किया है. आरोपी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.

कोर्ट में दिया बयान

पत्नी को नशीला पर्दाथ मिलाकर और दुष्कर्म के मामले के संबंध में आरोपी डोमिनिक पेलीकोट कोर्ट में पेश किया गया. उसने कोर्ट को कहा, "मैं भी इस कमरे में मौजूद अन्य लोगों की तरह एक बलात्कारी हूं," पेलिकॉट ने सामूहिक मुकदमे में शामिल 50 अन्य प्रतिवादियों का जिक्र करते हुए कहा - इन लोगों को उसने अपनी पत्नी गिसेले पेलिकॉट के साथ बलात्कार करने के लिए कथित तौर पर ऑनलाइन भर्ती किया था, जैसा कि एएफपी ने रिपोर्ट किया था. उन्होंने कहा, "वे सभी जानते थे" कि वह उन्हें बलात्कार करने के लिए आमंत्रित कर रहा था.

एक दशक दी नशीला पर्दाथ

जानकारी के अनुसार आरोपी पर साल 2011 से 2020 तक अपनी पत्नी पर नशीला पर्दाथ देने का आरोप है. जब उसकी बेहोश होती थी, तो वह उसके साथ बलात्कार करता था और ऑनलाइन मिले दर्जनों अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहता था. इस मामले में 2 सितंबर को केस दर्ज किया गया था. दोषियों को 20 साल तक जेल हो सकती है. इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद फ्रांस में आरोपियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. लोगों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Similar News