खूबसूरती के चलते छोड़ी जेल ऑफिसर की नौकरी, अब OnlyFans पर हुस्न का जलवा बिखेर करोड़ों में छाप रही नोट
ऑस्ट्रेलिया की जेल ऑफिसर अपनी खूबसूरती के चलते परेशान हो गई थी. जेल में काम करते हुए कैदी उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करते थे. इतना ही नहीं, कैदियों की गर्लफ्रेंड और पत्नियां भी उसे घूरती थी. ऐसे में ऑफिसर ने नौकरी छोड़ OnlyFans ज्वॉइन कर लिया.;
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की जेल ऑफिसर एलिसिया डेविस की खूबसूरती ऐसी की हर कोई फिदा हो जाए. इसके चलते उन्हें अकसर लोगों से तारीफ के साथ-साथ जलन की बदबू भी आती थी.
यह बात हम सभी जानते हैं कि जेल में मेकअप और ज्वेलरी कैरी नहीं कर सकते हैं. इसके बावजूद वह कैदियों की नजर से बच नहीं पाती थीं. ऐसे में उन्होंने जेल की दुनिया को पीछे छोड़ने का फैसला लिया और अब अपने अनोखे कदम से सुर्खियां बटोर रही हैं. एलिसिया ने OnlyFans ज्वॉइन कर लिया है.
कैदी हमेशा करते थे तारीफ
डेली मेल ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए एलिसिया ने बताया कि हर दिन कैदी उसकी तारीफ करते थे. यह उन्हें इंप्रेस करने का एक तरीका था. इतना ही नहीं, वे उससे दोस्ती की बातें करते, पूछते कि उसका दिन कैसा बीता और उसकी ड्यूटी कितनी देर चलेगी. कई बार वे उसे तोहफा देने की कोशिश भी करते, लेकिन वह हर बार साफ मना कर देती.
जेल से निकलने के बाद भी करते थे कॉन्टैक्ट
इतना ही नहीं, एलिसिया ने बताया कि कैदी जेल से निकलने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर कनेक्ट करते थे. इसके आगे उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता था कि उनके बीच कुछ हो सकता है. इसलिए उन्होंने आज तक किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया है.
3 साल पहले ज्वॉइन किया OnlyFans
साल 2022 में एलिसिया डेविस ने नौकरी छोड़कर OnlyFans पर अपना करियर शुरू किया. उनके इंस्टाग्राम पर 1.19 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. इस करियर के जरिए वह खूब पैसा कमा रही है. जहां वह जेल की नौकरी करते हुए वह हर साल लगभग 52 लाख रुपये कमाती थी, लेकिन अब कमाई करोड़ों में बदल गई है. अब वह 3.16 करोड़ रुपये कमाती है. अपने इस करियर के बारे में एलिसिया ने कहा कि अब मैं अपनी मर्जी से कपड़े पहनती हूं. अपनी पसंद से किसी से भी बात करती हूं. बिना किसी डर के अपने हिसाब से रहती हूं. अब मुझे खुद का होना महसूस होता है.