इजरायल के आसमान का नजारा देख दंग रह जाएंगे, ईरान की 181 मिसाइलों का खौफनाक मंजर VIDEO में

ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका गहरी होती जा रही है. हाल ही में हमास के प्रमुख हानिया और हिज़्बुल्ला के नेता नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, ईरान की ओर से इजराइल पर पलटवार की संभावना पर चर्चा तेज हो गई थी;

ईरान- इजरायल यु्द्ध के पांच भयावह मंजर(Image Source:  X )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 2 Oct 2024 11:02 AM IST

ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका गहरी होती जा रही है. हाल ही में हमास के प्रमुख हानिया और हिज़्बुल्ला के नेता नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, ईरान की ओर से इजराइल पर पलटवार की संभावना पर चर्चा तेज हो गई थी. मंगलवार (1 अक्टूबर) को ईरान ने इजराइल की ओर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है.

मध्य पूर्व के ये दोनों देश भारत के लिए रणनीतिक महत्व रखते हैं, लेकिन जब बात महत्वपूर्ण संबंधों की आती है, तो इजराइल के साथ भारत के रिश्ते अधिक गहरे और मजबूत नजर आते हैं. इस स्थिति में भारत को संतुलन बनाए रखने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. ईरान और इजराइल में हो रहे इस युद्ध के बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए पांच उन भयानक वीडियो पर नजर डालते हैं तो अब तक के सबसे भयानक है.

दुबई जाने वाली फ्लाइट में सवार एक यात्री ने मंगलवार को एक भयावह वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें ईरान द्वारा इजरायल की ओर किए जा रहे रॉकेट हमले को दिखाया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा जारी किए गए फुटेज में मिसाइल हमले की तीव्रता को दिखाया गया है, जिसमें करीब 180 रॉकेट दागे गए, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की धमकी दी गई.


IDF ने ईरान के हमले का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'रॉ फ़ुटेज: मुस्लिमों, ईसाइयों और यहूदियों के पवित्र स्थल यरूशलेम के पुराने शहर पर ईरानी मिसाइलों की बारिश होते हुए देखा जा सकता है. यह ईरानी शासन का लक्ष्य है: हर कोई. '



बीते दो सप्ताहों में लेबनान पर इजरायल के बढ़ते हमले जिसमें सोमवार को वहां जमीनी कार्रवाई की शुरुआत और गाजा पट्टी में एक साल पुराना संघर्ष शामिल है. इज़रायल ने कहा कि मंगलवार को अपने हमले में ईरान ने इज़रायल पर 181 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. पूरे इज़रायल में अलार्म बजने लगे और यरुशलम और जॉर्डन नदी घाटी में विस्फोटों की आवाज़ें सुनी जा सकती थीं. 

Similar News