बोनट के नीचे एक्वेरियम! कार में तैर रही मछलियां, वीडियो देख लोग दंग

कार मॉडिफिकेशन के लिए ज्यादातर लोग उसे पेंट करवाते हैं, लेकिन अब चीन में एक नया ट्रेंड चला है. जहां अब लोग बोनट के नीचे एक्वेरियम बना रहे हैं. सोचिए कार में तैरती मछलियां कैसी लगती होगी? हालांकि, पहले लोग इसे AI वीडियो समझ रहे थे, लेकिन सही से देखने पर पता चला कि यह एकदम असली है.;

( Image Source:  x-@LASHYBILLS )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 July 2025 12:27 PM IST

कार मॉडिफिकेशन का शौक कई सालों से लोगों में काफी पसंद किया जाता रहा है. हर कोई अपनी गाड़ी को भीड़ से अलग और खास बनाने के लिए नए-नए अंदाज अपनाता रहता है. लेकिन चीन में हाल ही में एक ऐसा नया ट्रेंड सामने आया है, जो बाकी सभी से बिल्कुल अलग और अनोखा है. 

यहां के लोग अपनी गाड़ियों को एक्वेरियम जैसा लुक दे रहे हैं, जिसमें वे मछलियां तैर रही हैं. चीन में लियू नाम के एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया, जब एक दिन वह मछली पकड़ने गए, तो उन्हें एहसास हुआ कि वे अपनी मछलियां रखने के लिए बाल्टी लाना भूल गए, तभी उन्हेंं यह आइडिया आया. चलिए एक नजर डालते हैं एक्वेरियम कार पर.

कार का हुड बना एक्वेरियम

लियू ने अपनी कार के बोनट पर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक की लेयर लगाई. फिर उसे अच्छे से सील किया और अंदर खाली जगह में पानी भर दिया. इसके बाद उन्होंने उसमें ज़िंदा मछलियां डाल दीं. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया. कुछ लोगों को यह AI लगा. मगर जल्द ही सबको समझ आ गया कि ये वीडियो असली है और कार के अंदर वाकई मछलियां तैर रही हैं.

मछलियों के साथ कार नहीं चलाई

वीडियो वायरल होते ही लियू को खूब सुर्खियां मिलीं, लेकिन साथ ही आलोचनाएं भी शुरू हो गईं. लोगों ने सवाल उठाया कि क्या मछलियों को ऐसे कार में बंद करना सही है? लियू ने सामने आकर कहा कि ये बस एक मज़ाक था, वन टाइम एक्सपेरीमेंट था. उन्होंने कहा कि 'मैंने कभी भी मछलियों के साथ कार नहीं चलाई.' साथ ही उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी कि ऐसा काम न करें, क्योंकि यह सुरक्षित नहीं है.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कई यूजर ने इस एक्सपेरीमेंट को गलत बताया.  जहां एक यूजर ने कहा 'गर्मी में ये मछलियां उबल रही होंगी.' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'क्या लोग नहीं जानते कि मछलियां बंद पानी में ज़्यादा देर तक ज़िंदा नहीं रह सकती हैं.' और किसी ने तंज कसते हुए कहा 'उम्मीद है टक्कर न लगे, वरना मछलियां गईं.'

Similar News