लॉस एंजिल्स के जंगलों में एक बार फिर शुरू हुआ आग का तांडव, घर- बार तबाह; देखें VIDEO
कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में जंगलों में लगी भीषण आग से हालात गंभीर हो गए हैं.'ह्यूजेस फायर' नाम की इस आग ने लॉस एंजिल्स के पास पहाड़ों में भारी तबाही मचाई है. केवल कुछ घंटों में इस आग ने 39 वर्ग किलोमीटर के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है. तेज और शुष्क सांता एना हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है.;
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग एक बार फिर विकराल रूप धारण कर चुकी है, जिसके चलते हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. यह क्षेत्र पहले ही दो भीषण आग की घटनाओं से प्रभावित था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत और हजारों इमारतें नष्ट हो गई थीं.
नई आग, जिसे 'ह्यूजेस फायर' कहा जा रहा है, कास्टिक झील के पास पहाड़ियों में भड़की और कुछ ही घंटों में 800 एकड़ (करीब 3,200 हेक्टेयर) से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। तेज और शुष्क सांता एना हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, और धुएं का विशाल गुबार पूरे क्षेत्र में देखा जा रहा है। अधिकारियों को आशंका है कि यह आग और भी बड़े इलाके में फैल सकती है.
कास्टिक झील, जो लॉस एंजिल्स से लगभग 35 मील (56 किलोमीटर) उत्तर में और सांता क्लैरिटा शहर के पास स्थित है, उसके आसपास के 31,000 लोगों को तत्काल निकासी का आदेश दिया गया है. लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के रॉबर्ट जेन्सन ने आग से प्रभावित क्षेत्र के निवासियों से तुरंत अपने घर छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हमने पैलिसेड्स और ईटन की आग में लोगों द्वारा आदेशों का पालन न करने के कारण हुई तबाही देखी है.
मैं यहां अपने समुदाय में वैसी स्थिति नहीं देखना चाहता. अगर आपको निकासी का आदेश मिला है, तो कृपया तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं. स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल है. एक व्यक्ति ने, अपनी कार पैक करते हुए, ब्रॉडकास्टर केटीएलए से कहा, 'मैं बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि हमारा घर न जल जाए.'
लॉस एंजिल्स क्षेत्र पहले से ही हाल की आग की घटनाओं के प्रभाव से जूझ रहा है, और अब इस नई आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. अधिकारी आग को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियां चुनौती पेश कर रही हैं.