"अल्लाहु अकबर" चिल्लाते हुए टॉयलेट से निकला शख्स, फिर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानें कौन है अभय नायक

लंदन से ग्लासगो जा रही ईज़ीजेट फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने विमान में बम होने की धमकी दी और "डेथ टू अमेरिका, ट्रंप मुर्दाबाद, अल्लाहु अकबर" के नारे लगाने लगा. यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया. विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई. आरोपी स्कॉटलैंड में गिरफ्तार, जांच एंटी-टेरर यूनिट को सौंपी गई है.;

( Image Source:  X/BGatesIsaPyscho )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 29 July 2025 7:44 PM IST

लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो की ओर जा रही ईज़ीजेट फ्लाइट EZY609 में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक यात्री ने अचानक चिल्लाते हुए कहा कि "विमान में बम है". फ्लाइट में उस समय लगभग 180 यात्री सवार थे. घटना तब हुई जब विमान उड़ान भर चुका था और क्रू सामान्य सेवा में व्यस्त था. यात्री की इस हरकत ने यात्रियों को बुरी तरह डरा दिया.

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि वह व्यक्ति शौचालय से बाहर आते ही जोर-जोर से “अल्लाहु अकबर”, “डेथ टू अमेरिका” और “डेथ टू ट्रंप” जैसे नारे लगाने लगा. यात्रियों को पहले लगा कि यह कोई शरारत है, लेकिन जल्दी ही स्थिति गंभीर हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह व्यक्ति खुद को बम से उड़ाने की धमकी देता नजर आता है. आवाज़ इतनी तेज़ थी कि पूरे विमान में सन्नाटा पसर गया.

यात्रियों ने दिखाई सूझबूझ, क्रू ने लिया कंट्रोल

विमान में मौजूद कुछ सतर्क यात्रियों ने उस व्यक्ति को काबू में करने की कोशिश की. तीन यात्रियों ने आगे बढ़कर उसे पीछे की ओर गिरा दिया और उसके हाथ-पैर पकड़े. वहीं क्रू मेंबर्स ने तुरंत विमान के कप्तान को स्थिति की जानकारी दी. कप्तान ने बिना देर किए आपातकालीन लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी. विमान के इंटीरियर की सुरक्षा के लिए आरोपी का सामान अलग कर उसे निष्क्रिय ज़ोन में रखा गया.

ग्लासगो में आपात लैंडिंग

जब विमान ग्लासगो एयरपोर्ट पर उतरा, तब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पहले से तैयार खड़ी थीं. आरोपी को विमान से नीचे उतारते ही स्कॉटलैंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि आरोपी की उम्र 41 वर्ष है और वह स्कॉटलैंड का ही निवासी है. साथ ही कहा गया कि आरोपी का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है और उससे आतंकवादी साजिश की संभावनाओं को लेकर गहन पूछताछ हो रही है.

ट्रंप की मौजूदगी से जुड़ी साजिश की आशंका?

इस घटना को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्कॉटलैंड यात्रा से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ट्रंप वर्तमान में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात और व्यापारिक समझौतों के लिए स्कॉटलैंड में हैं. ऐसे में किसी यात्री द्वारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी देना और अमेरिका विरोधी नारे लगाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रंप के खिलाफ एक प्रतीकात्मक हमला हो सकता था.

जांच में जुटी एंटी-टेरर यूनिट

घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच अब स्कॉटलैंड की आतंकवाद-रोधी इकाई को सौंप दी गई है. फ्लाइट EZY609 के सभी यात्रियों की पहचान कर उनसे बयान लिया जा रहा है. वहीं, ईज़ीजेट एयरलाइन ने भी बयान जारी कर कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मामले में जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आतंकी हरकत थी या मानसिक असंतुलन का मामला.

कौन है अभय नायक?

अभय नायक ल्यूटन का रहने वाला है, जिसकी उम्र 41 साल है. पुलिस ने अभय को ईज़ीजेट की एक फ्लाइट में डर फैलाने के आरोप में हवा में ही गिरफ्तार किया. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक चश्मदीद ने बताया कि नायक के पास ऐसे कागज़ थे जिनसे पता चलता था कि वो भारतीय नागरिक है और उसे शरण लेने (रिफ्यूजी) का दर्जा मिला हुआ है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभय नायक को अगले ही दिन पैस्ले शेरिफ कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन उसने कोई दलील नहीं दी. उस पर ब्रिटेन के वायु नेविगेशन कानूनों के तहत विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने और हमला करने के आरोप लगाए गए हैं.

Similar News