John Cena की वजह से बन पाई OnlyFans मॉडल, WWE की एक्स वर्कर ने खोला राज

अमोरे के OnlyFans पर जो कंटेंट है, वह वह बच्चों के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां वो एक किरदार निभा रही हैं. जैसे WWE में रेसलर्स कैमरे के सामने एक्टिंग करते हैं. इसके उन्होंने मज़ाक में कहा कि 'मैं OnlyFans पर टेक्सास की एक सुडौल MILF हूं, लेकिन असल जिंदगी में मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूं;

( Image Source:  Instagram- misserikaamore )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 April 2025 5:52 PM IST

एरिका अमोरे, जो अब OnlyFans पर एक मॉडल हैं और पहले WWE में काम कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि WWE और खासतौर पर जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम करना उन्हें पब्लिक में आने और फेमस होने के लिए तैयार करने में मददगार साबित हुआ.

कोविड-19 महामारी के दौरान जब कई लोगों की नौकरियां गईं, तब अमोरे को भी WWE से हटा दिया गया था. उस समय वे कंपनी के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम कर रही थीं.

चुना अडल्ट कंटेंट का रास्ता

नौकरी जाने के बाद उन्होंने नया करियर शुरू करने का फैसला किया. उन्हें लगा कि उनके पास खुद से कुछ बड़ा करने की हिम्मत और स्किल्स हैं. TMZ के मुताबिक, अमोरे ने कंटेंट कैसे बनाया जाता है, उसे कैसे फैलाया जाता है, स्क्रिप्ट कैसे लिखी जाती है और कौन से टूल्स इस्तेमाल करने चाहिए. 

जॉन सीना को बताया इंस्पिरेशन

एरिका जॉन सीना की प्रोफेशनल सोच और काइंड नेचर से इंस्पायर हुई. एरिका अब अपने काम में भी उन्हीं बातों को अपनाने की कोशिश करती हैं. वह चाहती हैं कि लोग उन्हें कंटेंट क्रिएशन को मजबूत और भरोसेमंद इंसान के रूप में पहचानें. 

खुद को बताया MILF

हालांकि, अमोरे के OnlyFans पर जो कंटेंट है, वह वह बच्चों के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां वो एक किरदार निभा रही हैं. जैसे WWE में रेसलर्स कैमरे के सामने एक्टिंग करते हैं. इसके उन्होंने मज़ाक में कहा कि 'मैं OnlyFans पर टेक्सास की एक सुडौल MILF हूं, लेकिन असल जिंदगी में मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूं.'


Similar News