सिक्योरिटी गार्ड ने मेरे कपड़े उतरवाए.... पावर बैंक के कारण श्रुति के साथ अमेरिकी एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा बर्ताव
एक पावर बैंक के कारण इंटरप्रेन्योर श्रुति चतुर्वेदी के साथ यूएस एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया गया, जहां मेल सिक्योरिटी गार्ड ने उनके कपड़े उतरवाए. इतना ही नहीं, इस चेकिंग के कारण उनकी फ्लाइट भी छूट गई थी.;
सोचिए क्या हो जब एक पावर बैंक के कारण सिक्योरिटी गार्ड कैमरे से आपकी फिजिकली चेकिंग कर रहा हो? ऐसा ही कुछ इंटरप्रेन्योर श्रुति चतुर्वेदी के साथ हुआ है. इस बारे में उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया है. श्रुति ने कहा कि 'पुलिस और एफबीआई ने उन्हें अमेरिका के एयरपोर्ट पर 8 घंटे तक हिरासत में रखा. इसके कारण उनकी फ्लाइट भी छूट गई. इतना ही नहीं, सबसे अजीब बात कि उनकी कैमरे के जरिए चेकिंग भी की गई.' चलिए जानते हैं क्या है यह मामला?
मेरे कपड़े उतरवाए
श्रुति ने बताया कि इस चेकिंग का का कारण उनके बैग में मौजूद पावर बैंक था, जिसे सिक्योरिटी ने संदिग्ध समझा. 8 घंटे कि हिरासत के दौरान उन्हें टॉयलेट नहीं जाने दिया. इसके अलावा, कैमरे से एक ऑफिसर ने उनसे गर्म कपड़े उतारने के लिए कहा . साथ ही, फोन और पर्स भी चेक किया. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि उन्हें एक ठंडे कमरे में रखा गया और फोन करने की भी इजाजत नहीं दी गई .
पोस्ट में विदेश मंत्रालय को किया टैग
श्रुति ने बताया कि उनके साथ जो हुआ उसके बारे में कल्पना करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरे सबसे बुरे 7 घंटे पहले ही बीत चुके हैं और हम सभी जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ. श्रुति ने अपनी पोस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय को टैग किया.
जब देखी नॉर्दर्न लाइट्स
श्रुति चतुर्वेदी ने अलास्का की कई फोटोज पोस्ट की थी. 30 मार्च को नॉर्दर्न लाइट्स की फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा ' अलास्का के लिए फ्लाइट ली. इसके बाद डाल्टन से गए. फिर आर्कटिक सर्कल को पार किया और उस रात कमरे की बालकनी से जो देखा. उसके लिए मैं रेडी नहीं थी.'