जन्म से मिलने वाली अमेरिकी नागरिकता का अंत! ट्रंप के फैसले से लाखों भारतीयों पर कैसे पड़ेगा असर?

America End Birthright Citizenship: अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक फैसले ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है, जिसका प्रभाव भारत पर भी निश्चित तौर पर होगा. जन्मजात नागरिकता यह सुनिश्चित करती है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में जन्मा कोई भी व्यक्ति कानूनी तौर पर अमेरिकी नागरिक बन जाता है.;

America End Birthright Citizenship
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 11 Dec 2024 12:29 PM IST

America End Birthright Citizenship: अमेरिका में कानून है कि अगर किसी का जन्म उस की धरती पर होता है और उसके माता-पिता या पैरेंट्स किसी दूसरे देश से हैं, तो ऐसी स्थिति में वो बच्चा जन्म से ही अमेरिकी नागरिक होता है. लेकिन अब अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक फैसले से ये सब बदल जाएगा, जिसका असर दुनिया भर में देखने को मिल सकता है.

तो आइए शुरू करते हैं अमेरिका जाने और नागरिकता पाने की चाह रखने वाले लोगों पर ट्रम्प के इस नए फैसले का कितना असर पड़ता है, इस पर विस्तार से चर्चा. दरअसल, दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प ने जन्मजात अमेरिकी नागरिकता का अंत करने का फैसला लिया है. हालांकि, इस नीति को रोकने के प्रयासों को कड़ी कानूनी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.

अमेरिका में भारतीयों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है?

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को जन्मजात नागरिकता नियमों में बदलाव का असर महसूस होगा. 2024 के अंत तक भारतीय अमेरिकियों की संख्या 5.4 मिलियन (54 लाख) से अधिक हो जाएगी, जो अमेरिकी आबादी का 1.47% है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, लगभग दो-तिहाई अप्रवासी हैं, जबकि 34% अमेरिका में जन्मे हैं.

किसी भी नीतिगत बदलाव का इस समुदाय पर इसके आकार के कारण काफी प्रभाव पड़ सकता है. इसका अर्थ है कि अमेरिका में नौकरी कर रहे या किसी अन्य कारणों से रह रहे हो, उनके होने वाले बच्चे को अब जन्म के साथ ही अमेरिका की नागरिकता नहीं मिलेगी, जिससे भारतीय समुदाय के पॉपुलेशन में कमी आएगी.

कई तरह के विजा बदलाव का पड़ेगा प्रभाव

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्किल ऑफ काउंसल्स के पार्टनर रसेल ए स्टैमेट्स ने बताया कि जब ट्रम्प के इमिग्रेशन पर किए गए वादों पर एक नजर डालते हैं तो स्टूडेंट वीजा को बैन करना, एच1-बी को बैन करना, स्टूडेंट वर्क वीजा विस्तार को खत्म करना के अलावा जन्मजात नागरिकता के खतरे से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवास करना, काम करना या रहना सभी इमिग्रेंट्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं.

ट्रम्प ने जन्मजात नागरिकता के बारे में क्या कहा है?

ट्रम्प ने इस प्रथा को समाप्त करने के लिए एक कार्यकारी आदेश का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने पहले 2023 के अभियान पोस्ट में अपने इरादों के बारे में बताया था, जिसमें सुझाव दिया गया था कि संघीय एजेंसियों को बच्चे को जन्मजात नागरिकता प्राप्त करने के लिए कम से कम एक माता-पिता को अमेरिकी नागरिक या वैध स्थायी निवासी होना आवश्यक है.

Similar News