क्या कर के मानेंगे एलन मस्क? Grok AI में नया 'Spicy Mode' 700 रुपये महीने में बना रहा एडल्ट VIDEO
Grok AI: Elon Musk की xAI कंपनी ने Grok Imagine नामक एक नया टूल लॉन्च किया है जो 15 सेकेंड तक के वीडियो बनाने की सुविधा देता है. पहले आप टेक्स्ट से इमेज बनाते हैं, फिर उसे वीडियो में बदलते हैं. हालांकि कुछ कंटेंट पर रोक है और ज्यादा अश्लील प्रोम्प्ट देने पर इमेज ब्लर या मोडरेट हो जाती है.;
Grok AI: एलन मस्क (एलन मस्क) अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और Grok AI टूल में लगातार नए-नए फीचर्स को जोड़ रहे हैं. कंपनी की कोशिश यूजर्स को हमेशा बेहतर एक्सपीरियंस देने की है. अब मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने इमेज और वीडियो जनरेटर Grok Imagine में नया Spicy Mode फीचर रोलआउट किया है.
Grok एआई का नया फीचर देख यूजर्स खुश होने की जगह नाराज नजर आ रहे हैं. इस अपटेड से विवाद खड़ा कर दिया है. यह अपडेट में जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है स्पाइसी मोड- यानी ऐसा मोड जो सेक्सुअली सजेस्टिव या बोल्ड कंटेंट बनाने की अनुमति देता है.
क्या है Grok AI का नया फीचर?
Grok AI का Grok Imagine फीचर अभी iOS ऐप पर SuperGrok और Premium+ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है. इसकी मदद से अब यूजर एक टेक्स्ट प्रोम्प्ट डालकर 15 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं जिसमें आवाज और हल्के-फुल्के न्यूड या बोल्ड विजुअल्स हो सकते हैं. हालांकि कुछ कंटेंट पर रोक है और ज्यादा अश्लील प्रोम्प्ट देने पर इमेज ब्लर या मोडरेट हो जाती है, फिर भी कई बार सेमी-न्यूड इमेजेस साफ-साफ दिखाई दे जाती हैं.
पिछले महीने ही कंपनी ने एक एनीमे-स्टाइल AI कंपेनियन लॉन्च किया था जो बहुत ही हाइपर-सेक्शुअल अंदाज में बना था. मस्क पहले भी Grok को अनफिल्टर्ड चैटबोट के रूप में पेश कर चुके हैं और अब उनका नया इमेज जनरेटर फीचर भी उसी दिशा में नया फीचर दिख रहा है.
किसने किया खुलासा?
Grok AI के स्पाइसी मोड की जानकारी सबसे पहले xAI के एक कर्मचारी Mati Roy ने X पर पोस्ट करके दी थी. उन्होंने बताया था कि इस टूल से न्यूडिटी वाला कंटेंट बनाया जा सकता है. हालांकि बाद में उनका पोस्ट डिलीट कर दिया गया, लेकिन ये फीचर असली है और अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
खतरनाक है स्पाइसी मोड फीचर?
फीचर को लेकर चिंता भी बढ़ गई है. क्योंकि इससे किसी की फेक वीडियो भी बनाई जा सकती है. खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा असर पड़ सकता है. हालांकि कुछ सेफगार्ड्स लगे हैं- जैसे कोई प्रेग्नेंट डोनाल्ड ट्रंप नहीं बना सकता, लेकिन फिर भी इसका गलत इस्तेमाल होने का खतरा बहुत ज्यादा है. टूल की स्पीड और इमेज क्वालिटी बहुत अच्छी है. सिर्फ एक लाइन लिखते ही यूज़र को कई इमेजेस और वीडियो मिल जाते हैं.
एलन मस्क का कहना है कि यह टूल हर दिन बेहतर होता जाएगा, लेकिन जैसे-जैसे ये AI टूल सीमाएं तोड़ता जा रहा है, वैसे-वैसे मॉडरेशन, नैतिकता और कंटेंट की सीमाओं पर सवाल भी उठते जा रहे हैं.