Elon Musk बने 14वें बच्चे के पिता, शिवोन जिलिस ने दिया चौथे बच्चे को जन्म
Elon Musk के कथित तौर पर कुल 14 बच्चे हैं. इसमें पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से छह, पॉप-स्टार ग्राइम्स से तीन, शिवोन ज़िलिस से चार और एश्ले सेंट क्लेयर से एक बच्चा शामिल है. हालांकि, एश्ले सेंट क्लेयर के दावे पर एलन मस्क ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.;
शिवोन जिलिस ने चौथे बच्चे को जन्म दिया है. अब एलन मस्क 13 बच्चों के पिता बन गए हैं. न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव शिवोन ने शुक्रवार को पहली बार पब्लिकली अपने न्यू बॉर्न बेबीके बारे में बताया. इसके साथ ही, उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने तीसरे बच्चे का नाम भी शेयर किया है.
शिवोन ने एक दिल वाला इमोजी एड करते हुए कहा 'एलन के साथ बात की और खूबसूरत आर्केडिया के बर्थडे के मद्देनजर हमें लगा कि हमारे बच्चे सेल्डन लाइकर्गस के बारे में भी डायरेक्ट शेयर करना चाहिए.
एलन मस्क का रिएक्शन
एलन मस्क ने इस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी दिया. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चला है कि सेल्डन लाइकर्गस कब पैदा हुआ है. पिछले साल कपल ने आर्केडिया का वेलकम किया, जिसका नाम शिवोन ने शुक्रवार के दिन अपनी पोस्ट में खुलासा किया. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चला है कि वह लड़का है या लड़की.
IVF से हुए बच्चे
रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और ज़िलिस ने IVF के जरिए जुडवां बच्चे हुए हैं. इतना ही नहीं, एलन के बाकि बच्चे भी इस ट्रीटमेंट के जरिए ही हुए हैं. शिवोन पिछले साल मार-ए-लागो में मेनस्टे थीं, जब एलन मस्क ने चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रपति के फ्लोरिडा स्थित महल में दुकान खोली थी.
एश्ले सेंट क्लेयर का दावा
पिछले महीने इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया था कि वह एलन मस्क के बच्चे की मां है. उन्होंने 5 महीने पहले बच्चे को जन्म दिया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए एश्ले ने कहा कि शुरुआत में बच्चे की सेफ्टी के चलते उन्होंने यह बात दुनिया से छुपाई थी. हालांकि, एश्ले ने कहा कि मीडियो को इस बारे में पता चल गया था और वह इस बात को सामने लाने का प्लान कर रहे थे. अब मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि वह मेरे हमारे बच्चे की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें.