जल्द दिवालिया होने वाला अमेरिका! हर अमेरिकी पर एक लाख डॉलर से ज्यादा का कर्ज, मस्क ने जताई चिंता
अमेरिका पर इस समय बढ़ते हुए कर्ज को लेकर मस्क ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही इस पर जरूरी कदम उठाने की भी बात कही. मस्क का कहना है कि यदि समय रहते यह कदम नहीं उठाए गए तो कुछ सालों में ही अमेरिका दिवालिया हो सकता है.;
अमेरिका इस समय बढ़ते कर्ज को लेकर चिंताओं का सामना कर रहा है. दरअसल अमेरिका पर 36 ट्रिलियन डॉलर का खर्चा हो चुका है. वहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई और चेतावनी दी. मस्क ने कहा कि अमेरिका दिवालिया होने की कगार पर है. मस्क की इस चेतावनी के बाद अब अमेरिका में इसे लेकर चर्चा काफी तेज भी हो चुकी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बनाए गए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग (DOGE) की ओर से एक बयान सामने आया. उन्होंने बताया कि अमेरिकी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान 4.47 ट्रिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया, लेकिन 6.16 ट्रिलियन डॉलर खर्च किए, जिसके परिणामस्वरूप 2.31 ट्रिलियन डॉलर का घाटा हुआ.
चार महीने में बढ़ा कर्ज
विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्लेटफॉर्म पर खुलासा किया गया कि देश पर कर्जा केवल चार महिनों में बढ़ा है. बताया गया कि महज चार महीनों में 1 ट्रिलियन डॉलर कर्जा बढ़ गया है. इससे फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर चिंताएं बढ़ गई हैं. विभाग ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि साल 2001 के बाद से बजट अधिशेष नहीं देखा है और इस प्रवृत्ति को उलटने के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है. वहीं डेटा पर मस्क ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेरिका तेजी से दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है. उनका यह बयान अमेरिका की फिस्कल पॉलिसी की स्थितरता के बारे में चिंता व्यक्त करता है. क्योंकि अब प्रत्येक अमेरिकी नागरिक पर 100,000 डॉलर से अधिक का कर्ज है.
वहीं ट्र्ंप सरकार ने हालही में DOGE विभाग के लिए तय की गई 500 बिलियन डॉलर की राशि को कम करने की योजना बनाई है. मस्क और बिजनैसमैन विवेक रामास्वामी के नेतृत्व वाले विभाग को ट्रंप सरकार ने कई क्षेत्र का काम सौंपा है. इसमें हेल्थकेयर के लिए दी गए बजट और नासा के लिए बजट तय करने जैसे कई क्षेत्रों में होने वाले खर्चे को संभालने का कार्य सौंपा गया है.