मस्क ने की ईरानी राजदूत से मुलाकात, क्या अमेरिका और ईरान के बीच तनाव होगा कम?

Elon Musk Iranian Ambassador Meeting: ट्रंप 2.0 में अरबपति एलन मस्क का कद लगातार बढ़ रहा है. अब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में ईरानी राजदूत के साथ एक प्राइवेट मीटिंग की, जिसके बाद यह कयास लगाया जाने लगा है कि अब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम हो सकता है.;

( Image Source:  ANI )

Elon Musk Iranian Ambassador Meeting:अरबपति एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरानी राजदूत आमिर सईद के साथ प्राइवेट मीटिंग की है. इसके बाद यह सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या ईरान और अमेरिका के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव अब कम होने वाला है.

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. अमेरिकी मीडिया आउटलेट ने बताया है कि यह मीटिंग एक सीक्रेट लोकेशन पर हुई है. उसने यह भी दावा किया कि ईरान ने भी इस बैठक को सकारात्मक यानी पॉजिटिव बताया है.

मस्क और ईरावनी के बीच क्यों हुई मीटिंग?

ईरानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मस्क और ईरावनी के बीच बैठक का मुख्य एजेंडा ईरान में बिजनेस के अवसरों को तलाशना रहा. इसके साथ ही, बैठक में ईरावनी ने मस्क से ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों में छूट देने का सरकार पर दवाब बनाने की भी अपील की.

डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को दी DoGE की जिम्मेदारी

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) की जिम्मेदारी सौंप दी है. ट्रंप का मानना है कि यह डिपार्टमेंट सेव अमेरिका मूवमेंट के लिए जरूरी है. मस्क की मदद भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी करेंगे.

मस्क ने मीटिंग को लेकर नहीं की कोई टिप्पणी

ट्रंप के कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने मस्क और ईरानी राजदूत के बीच हुई बैठक पर कहा कि हम प्राइवेट मीटिंग की रिपोर्ट पर कमेंट नहीं करते. इस बैठक पर अभी इजरायल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

Similar News