एलन मस्क को मिला पेंटागन के टॉप-सीक्रेट वॉर प्लान तक एक्सेस, चीन से संभावित युद्ध की मिलेगी डिटेल

एलन मस्क को पेंटागन की टॉप-सीक्रेट वॉर प्लान तक एक्सेस मिलने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर अमेरिका और चीन में युद्ध हुआ, तो मस्क को स्ट्रैटेजिक प्लानिंग की जानकारी दी जाएगी. ट्रंप प्रशासन में उनकी भूमिका पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं. पेंटागन ने दौरे की पुष्टि की, लेकिन व्हाइट हाउस और मस्क ने कोई बयान नहीं दिया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 30 March 2025 1:29 PM IST

अमेरिकी टेक टाइकून एलन मस्क को पेंटागन की टॉप-सीक्रेट वॉर स्ट्रैटेजी तक पहुंच मिलने की खबर ने हलचल मचा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर चीन के साथ जंग की नौबत आती है, तो अमेरिका किन रणनीतियों का इस्तेमाल करेगा, इसकी डिटेल्ड प्लानिंग मस्क के सामने पेश की जाएगी. यह कदम मस्क की सरकारी नीति और डिफेंस प्लानिंग में बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क शुक्रवार को पेंटागन का दौरा करेंगे, जहां उन्हें टॉप-सीक्रेट मिलिट्री प्लान की जानकारी दी जाएगी. इसमें 20-30 स्लाइड्स के जरिए बताया जाएगा कि संभावित युद्ध की स्थिति में अमेरिका, चीन के खिलाफ कैसे एक्शन ले सकता है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मस्क की यह 'असामान्य पहुंच' अमेरिकी सरकार के डिफेंस स्ट्रक्चर में उनकी बढ़ती पकड़ को दिखाती है.

क्या कह रहा पेंटागन और व्हाइट हाउस?

अभी तक न तो व्हाइट हाउस और न ही एलन मस्क ने इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. हालांकि, पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने कहा कि "एलन मस्क का दौरा रक्षा विभाग के लिए महत्वपूर्ण है और वह सचिव हेगसेथ के विशेष निमंत्रण पर यहां आ रहे हैं."

ट्रंप प्रशासन में मस्क की बढ़ती भूमिका

एलन मस्क पहले से ही ट्रंप प्रशासन में अपनी प्रभावशाली स्थिति को लेकर सवालों के घेरे में हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक 53 वर्षीय मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती और नीतिगत बदलावों में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से मस्क को सरकार से असहमत लोगों और नीतियों को हटाने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे उनकी पेंटागन तक पहुंच और भी अहम हो जाती है.

'वे मुझे मारना चाहते हैं': एलन मस्क

हाल ही में फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि उन्हें कई 'साजिशों और हमलों' का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके टेस्ला प्रोजेक्ट्स और सरकार में उनकी बढ़ती भूमिका को लेकर कई ताकतें उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मस्क को वाकई में पेंटागन की टॉप-सीक्रेट जानकारियों तक पहुंच मिलेगी या यह सिर्फ एक अटकलें है.

Similar News