ग्लोबल डैड बनने की होड़? जापानी पॉप सिंगर से भी है एलन मस्क का बच्चा, बोले- मानवता बचाने को डोनेट कर रहे स्पर्म

एलन मस्क के निजी जीवन से जुड़ी चौंकाने वाली रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने एक जापानी पॉप स्टार से गुप्त बच्चा जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चे पैदा करना चाहता है तो मैं उसे स्पर्म डोनेट कर सकता हूं. मस्क ने व्हाइट हाउस से इस्तीफा देकर विवादों के बीच कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

एलन मस्क ने अचानक अपने राजनीतिक करियर को खत्म करने का निर्णय लिया, जो काफी चौंकाने वाला रहा. 47वें राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के लिए जबरदस्त प्रचार के बाद और DOGE के गठन के बावजूद, उन्होंने व्हाइट हाउस में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया. वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में उनके निजी जीवन से जुड़े कई विवादास्पद दावे सामने आए हैं, जिनमें ड्रग्स का सेवन, गुप्त बच्चे और महिलाओं को चुप कराने के प्रयास शामिल हैं.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क का एक जापानी पॉप स्टार के साथ बच्चा भी है, जिसे उन्होंने गुप्त रखा. मस्क ने एशले सेंट क्लेयर को बताया था कि उन्होंने दुनिया भर में कई बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें यह बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा मस्क ने यह भी कहा कि वे अपना शुक्राणु किसी को भी देने को तैयार हैं जो बच्चा पैदा करना चाहता है, जिसे वे मानवता की सेवा मानते हैं.

एशले सेंट क्लेयर ने क्या लगाए आरोप?

एशले सेंट क्लेयर ने बताया कि उसने सितंबर में मस्क का बच्चा जन्म दिया. मस्क ने उसे बच्चे और रिश्ते को छुपाने के लिए सिग्नल ऐप पर संदेश भेजे और पिता होने से इनकार किया. बाद में मस्क ने 15 मिलियन डॉलर अग्रिम और बच्चे के 21 साल की उम्र तक मासिक 100,000 डॉलर की पेशकश की ताकि वह चुप रहे, जिसे एशले ने ठुकरा दिया और मामले को अदालत ले गई. मेडिकल टेस्ट में मस्क पिता साबित हुए.

मस्क के कितने हैं बच्चे?

53 वर्षीय मस्क के 14 बच्चे हैं, जिनमें कई शादी-शुदा और गैर-शादीशुदा संबंधों से हैं. पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से 5 बच्चे हैं. 2020 में गायिका ग्रिम्स के साथ उनके दो बच्चे हुए. इसके अलावा न्यूरालिंक के एक अधिकारी शिवोन जिलिस के साथ गुप्त जुड़वां बच्चों के पिता भी हैं. फरवरी 2024 में उनका एक और बच्चा हुआ.

ड्रग्स का आरोप

रिपोर्ट में मस्क पर भारी मात्रा में केटामाइन, एक्स्टसी और साइकेडेलिक मशरूम लेने के आरोप लगे हैं. कहा गया है कि उनके केटामाइन के सेवन के कारण मूत्राशय में समस्या भी आई. मस्क reportedly रोजाना लगभग 20 गोलियों का सेवन करते हैं. इस मामले पर मस्क ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, बल्कि 2016 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की रिपोर्ट पर सवाल उठाए.

क्या मस्क अब अपनी छवि सुधारेंगे?

मस्क ने सरकारी पद से हटकर अब अपने कारोबार पर फोकस करने का फैसला किया है. उनके विवादित निजी जीवन और ड्रग्स के आरोपों ने उनकी छवि को गंभीर चुनौती दी है. क्या वे इन संकटों से उबर पाएंगे या यह उनका करियर का अंत होगा? भविष्य में उनकी रणनीति और प्रतिक्रिया इस सवाल का जवाब देंगी.

Similar News