भूकंप के झटकों से फिर हिली म्यांमार की धरती, 4.4 की तीव्रता, दहशत में परेशान लोग बाहर सड़कों पर बैठे | VIDEO

Earthquake Today: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. ये म्यांमार में आया आज भूकंप का तीसरा झटका है. इस तरह लगातार आ रहे भूकंप को लेकर लोग डरे हुए हैं और दहशत में हैं.;

Earthquake Today
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 28 March 2025 4:19 PM IST

Earthquake Today: म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आने के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार को देश में रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया है. म्यांमार में सबसे पहले 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में कई इमारतें ढह गईं. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इमारतें हिलीं. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इसके बाद 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली झटका आया. और अब ये तीसरा झटका.

थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने कहा कि उन्होंने संबंधित एजेंसियों को स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और काम करने का आदेश दिया है और संभावित झटकों की चेतावनी दी है. पीएम ने लोगों से शांत रहने और सावधान रहने की अपील की है.

बैंकॉक में भी झटके महसूस किए गए. थाईलैंड से दृश्य जहां इमारतों को खाली करा लिया गया है, इमारतों के फर्श पर दरारें देखी गईं. परेशान लोग बाहर सड़कों पर बैठे हैं.

एक स्थानीय शख्स ने कहा, 'हर कोई डरा हुआ है, बच्चे भूखे हैं...घरों के बाहर बैठे हैं...स्थिति बहुत खराब है. प्रधानमंत्री ने आपातकाल की घोषणा की है...कृपया, सभी लोग बैंकॉक के लिए प्रार्थना करें.'

म्यांमार में हर तरफ तबाही

सोशल मीडिया पर भूकंप के विनाशकारी प्रभावों को उजागर करने वाले वीडियो की बाढ़ आ गई. एक भयावह क्लिप में बैंकॉक के चटूचक मार्केट में निर्माणाधीन इमारत ढहती हुई दिखाई दे रही है, जिससे धूल और मलबे का एक विशाल बादल निकल रहा है.

एक अन्य वीडियो में म्यांमार के फेमस अवा ब्रिज को इरावदी नदी में गिरते हुए दिखाया गया है, जिससे अवा और सागाइंग क्षेत्रों के बीच संपर्क टूट गया है.

बता दें कि म्यांमार इस समय गृहयुद्ध में उलझा हुआ है, जिससे राहत कार्य चल रहे संघर्ष के कारण कई क्षेत्रों तक पहुंचना मुश्किल है. म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है.

Similar News