डबलिन में नकली हैलोवीन पार्टी! पाकिस्तानी वेबसाइट ने हजारों लोगों को कैसे दिया धोखा? घोटाला जिसने लोगों के उड़ाए होश

पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने एक वेज्ञापन चलाया. जिसे देखकर लाखों लोग डबलिन की सड़कों पर हेलोवीन परेड को देखने के लिए पहुंच गए. लेकिन जब लोग पहुंचे तो पता चला कि ऐसी कोई परेड वहा होने ही नहीं वाली है. वहीं अब इस पर वेबसाइट ने माफी मांगी है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 3 Nov 2024 7:10 PM IST

पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने डबलिन में एक हैलोवीन परेड का विज्ञापन किया. इस विज्ञापन के कारण हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा है. लेकिन यह परेड असल में उस स्थान पर थी नहीं. वहीं अब वेबसाइट ने कुछ समय के बाद सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि यह एक गलती थी. वेबसाइट ने कहा कि हम शर्मिंदा हैं. गुरुवार को, परेड के लिए डबलिन सिटी सेंटर में ओ'कोनेल स्ट्रीट पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए, लेकिन कोई पुलिस या प्रबंधक मौजूद नहीं थे.

मिली जानकारी के अनुसार वेबसाइट का नाम myspirithalloween.com था. इस वेबसाइट पर फेक विज्ञापन चलाया गया. इसमें आयरलैंड और अन्य देशों में हैलोवीन कार्यक्रमों की सूची शामिल है.

धोखाधड़ी या फिर मजाक?

वहीं इस फेक विज्ञापन पर कई सवाल खड़े होने लगे. लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी थी. जिससे उनकी भावनाएं आहात हुईं. वहीं वेबसाइट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एकत्र हुए लोगों के साथ मजाक करने का कोई इरादा नहीं था, बयान में कहा गया है कि यह एक गलतफहमी थी जिसके परिणामस्वरूप 31 अक्टूबर तक गलत सूचना तेजी से फैल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेबसाइट के व्यक्ति नज़ीर अली ने बताते हुए कहा कि लोगों को गुमराह करना उसका या उसके व्यवसाय का इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि यह हमारी गलती थी कि इसे पोस्ट करने से पहले हमें कंफर्म करना चाहिए था.

एंजॉय करने की थी उम्मीद

बताया गया कि मौके पर लोगो हेलोवीन परेड में शामिल होने और उसमें मजे करने की उम्मीद से पहुंते थे. लेकिन लोगों को बाद में सूचना मिली कि वह कार्यक्रम कभी वहां आयोजित किया ही नहीं गया था. बता दें कि लोगों को इस वेबसाइट पर इसलिए भी भरोसा हुआ क्योंकी इस पर कई इवेंट्स को पोस्ट किए गए थे. जिसे वेबसाइट की टीम द्वारा मैनेज किया गया था. वहीं वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले विज्ञापन को कई कई बिजनेसमैन ने साझा किया. जिसके कारण लोगों को यह गूगल पर दिखाई देना शुरू हुई.

Similar News