Trump is Not Dead! वर्जीनिया में पोते-पोतियों संग गोल्फ खेलते दिखे ट्रंप, मौत की अफवाहों पर लगा फुलस्टॉप

सोशल मीडिया पर फैली डोनाल्ड ट्रंप की मौत की अफवाहों को उनके वर्जीनिया क्लब में पोते-पोतियों के साथ गोल्फ खेलते देख खत्म कर दिया गया. व्हाइट हाउस प्रेस पूल ने भी उनकी मौजूदगी की पुष्टि की. अफवाहें तब तेज हुई थीं, जब उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने tragedy का जिक्र किया और सिम्पसंस कार्टून प्रेडिक्शन की चर्चाएं वायरल हुईं. अब ट्रंप की ताज़ा तस्वीरों से साफ हो गया है कि वे स्वस्थ और सक्रिय हैं.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 Aug 2025 12:15 AM IST

Trump is not Dead:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वर्जीनिया के गोल्फ क्लब में अपने पोते-पोतियों के साथ गोल्फ खेलते देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चल रही उनकी मौत की अजीबोगरीब अफवाहों पर विराम लग गया. व्हाइट हाउस प्रेस पूल ने भी इस विज़िट की पुष्टि की.

रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अगस्त की सुबह 8:49 बजे ट्रंप अपनी मोटरकेड के साथ निकले और आराम से गोल्फ खेलते नज़र आए. सफेद पोलो टी-शर्ट, काली पैंट और अपनी पहचान बनी लाल MAGA हैट पहने ट्रंप पूरी तरह बेफिक्र और स्वस्थ दिखाई दिए.

कैसे शुरू हुईं अफवाहें?

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रंप के निधन की अफवाहें तेज़ी से फैल रही थीं. वाइस प्रेसिडेंट JD Vance के एक बयान ने भी इन अटकलों को हवा दी, जिसमें उन्होंने 'संभावित त्रासदी' का जिक्र किया था. इसके अलावा The Simpsons शो को लेकर भी कई साजिशी थ्योरी वायरल हुईं, जिनमें दावा किया गया कि शो ने पहले ही ट्रंप की मौत की 'भविष्यवाणी' कर दी थी.

TikTok, X और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो में ट्रंप की सेहत को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे. किसी ने उनके पैरों की नसों की बीमारी की बात की तो किसी ने चोट के निशान को सबूत बताया.

Netizens की प्रतिक्रिया

गोल्फ खेलते ट्रंप की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस और समर्थकों ने राहत की सांस ली। एक यूज़र ने लिखा, “Going golfing with Kai 🫶🏻”. वहीं दूसरे ने कहा, “I’m relieved 😉👍.”

इस बीच, ट्रंप ने JD Vance की लोकप्रियता की तारीफ करते हुए संकेत दिए हैं कि भविष्य में वह Vance और Marco Rubio जैसे नेताओं को अपनी MAGA मूवमेंट की अगली पीढ़ी का चेहरा बना सकते हैं.

Similar News