WHO से दूरी, थर्डजेंडर, इमरजेंसी, टैरिफ... शपथ लेते ही एक्शन मोड में राष्ट्रपति ट्रम्प, इन आदेशों पर किया साइन
President Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जो बाइडन के कार्यकाल में लिए गए 78 फैसलों को पलट दिया. उन्होंने विनियामक फ्रीज लगाने, संघीय भर्ती को रोकने और लिविंग क्राइसिस को दूर करने के लिए कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए.;
President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही एक्शदन मोड में नजर आ रहे हैं. सबसे पहले तो उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के कई फैसलों को पलटने वाले आदेशों पर साइन किया. इसके बाद WHO से अमेरिका का नाता खत्म किया. ट्रम्प ने कार्यकारी आदेशों पर साइन करने के बाद भीड़ की ओर अपनी पेन फेंक दी, जिसे देख लोग उत्साहित हो उठे.
राष्ट्रपति बनते ही ट्रम्प ने इन फैसलों पर किया हस्ताक्षर-
- सबसे बड़े फैसलों में राष्ट्रपति ट्रम्प ने 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर चढ़ने वाले दोषी अपने 1500 समर्थकों को माफी देने के आदेश पर हस्ताक्षर किया.
- सालों से WHO का विरोध कर रहे राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिका के उससे हटने के आदेश पर भी साइन किया, जिसके बाद अब अमेरिका का WHO से कोई नाता नहीं रह जाएगा.
- डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा फैसला लिया है, जो शायद दुनिया के लिए भी प्रभावी होगा. उन्होंने अपने फैसले में अमेरिका में थर्ड जेंडर अमान्य घोषित करने वाले आदेश पर भी हस्ताक्षर किया.
- जहां अमेरिका में स्वतंत्र तौर पर भाषण देने पर पाबंदी थी, राष्ट्रपति ट्रम्प ने सरकारी सेंसरशिप को हमेशा के लिए खत्म कर दिया और इसके बाद USA में स्वतंत्र भाषण को फिर से बहाल किया जाएगा.
- अपने बड़े फैसलों में राष्ट्रपति ट्रम्प ने दुनिया भर को झटका दिया है. उन्होंने अमेरिका में जन्म से मिलने वाली नागरिकता को भी हमेशा के लिए खत्म कर दिया.
- ट्रम्प ने शपथ लेते ही अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर राष्ट्रीय इमरजेंसी का एलान कर दिया. साथ ही उन्होंने सीमा सुरक्षा को लेकर ये भी कहा कि अमेरिका के साउथ बॉर्डर से अमेरिका में घुसने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा और इससे अमेरिकी नागरिकों की रक्षा की जाएगी.
- अमेरिकी लोगों को बचाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि जल्द ही ड्रग्स कार्टेल को आतंकी संगठन घोषित किया जाएगा. बता दें कि ड्रग कार्टेल एक आपराधिक संगठन है जिसमें स्वतंत्र ड्रग लॉर्ड्स शामिल होते हैं जो अपने मुनाफे को बढ़ाने और अवैध ड्रग व्यापार पर हावी होने के लिए एक-दूसरे के साथ सांठगांठ करते हैं. लैटिन अमेरिकी देशों में ड्रग कार्टेल का गठन आम बात है.
- ट्रम्म के टैरिफ को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है. ट्रम्प सरकार ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले पर हस्ताक्षर किया, जो कि 1 फरवरी से लागू किया जा सकता है.
- डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की अनिवार्यता को भी समाप्त करने वाले फैसले पर हस्ताक्षर किया. उनका मानना है कि इससे देश की ताकत कम होती है. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से अमेरिका के बाहर होने का भी एलान किया है.
- कई दिनों से अमेरिका में चीन की सोशल मीडिया कंपनी टिक टॉक के बैन होने की बात हो रही थी, लेकिन ट्रम्प सरकार ने टिकटॉक के संचालन को 75 दिनों तक बढ़ा दिया. इस दौरान ट्रम्प ऐसे प्रस्ताव बनाने की तैयारी में हैं, जो इस प्लेटफॉर्म पर लगने वाले पाबंदी से इसे बचाएगा.
- ट्रम्प ने ये भी घोषणा की है कि वह अन्य देशों पर कर और शुल्क लगाएंगे ताकि अमेरिकी नागरिकों को लाभ हो सके.
- अपने भाषण के दौरान ट्रम्प ने चीन को भी तगड़ा झटका दिया है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने भाषण में कहा कि अमेरिका पनामा नहर को फिर से अपने नियंत्रण में लेने की प्लानिंग की जा रही है. हालांकि, अब तक इस फैसले पर हस्ताक्षर हुआ है या नहीं... इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है.