क्या सच में डोनाल्ड ट्रंप देंगे इस्तीफा? सोशल मीडिया पर अफवाहों ने मचाई खलबली
अमेरिकी व्हाइट हाउस का बयान आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप के इस्तीफे की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस चर्चा ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है. भारत से टैरिफ विवाद पर मची खलबली के बीच आई इस खबर से ट्रंप के समर्थक और विरोधी तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. किसी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.;
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों में लगातार सुर्खियों में रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक उनके इस्तीफे की खबर सुर्खियों में है. व्हाइट हाउस की ओर से आधिकारिक बयान आने से पहले ही ट्विटर (X), फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर ट्रंप के पद छोड़ने की चर्चा ने अमेरिका में सियासी माहौल को गरमा दिया. इसकी शुरुआत अमेरिकी समय के अनुसार बीती रात हुई. जब कुछ न्यूज, ब्लॉग और ट्विटर अकाउंट्स ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि, इस बात को किसी ने अधिकारिक रूप पुष्ट नहीं किया है.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप का स्वास्थ्य पिछले हफ्ते रहस्य का विषय बना हुआ है.जबकि आधिकारिक बयानों में बार-बार पुष्टि की गई है कि राष्ट्रपति का 'स्वास्थ्य' बेहतर है. ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब लोगों ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से दिखाई देने के दौरान ट्रंप के टखने में सूजन और उनके हाथों पर चोट के निशान देखे. जब उनके हाथों पर चोट के निशान के बारे में पूछा गया तो व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ये निशान बार-बार हाथ मिलाने के कारण हैं, जो राष्ट्रपति की दिनचर्या का एक नियमित हिस्सा है.
समर्थक बता रहे फेक न्यूज
फिलहाल, सोशल मीडिया पर हैशटैग #TrumpResign और #WhiteHouse ट्रेंड कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप समर्थक जहां इस खबर को 'फेक न्यूज' बता रहे हैं, वहीं उनके विरोधी इसे 'सच जैसा' बता रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि इस्तीफे की खबर में कितनी सच्चाई है. फिलहाल, हर कोई बेचैनी से स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहा है. दुनिया देख रही है और बड़ा सवाल यह है कि वह क्या कहेंगे?
अमेरिका में सियासी संकट के हालात तो नहीं!
सियासी विश्लेषकों के मुताबिक यह अफवाह अमेरिकी राजनीति में अनिश्चितता को और गहरा कर रही है. हालांकि, आने वाले कुछ घंटों में व्हाइट हाउस की तरफ से स्पष्टीकरण मिलने की उम्मीद है. दरअसल, पिछले हफ्ते सार्वजनिक रूप से सुर्खियों से ट्रंप की अनुपस्थिति ने लोगों में खलबली मचा दी है. कई लोग यह सवाल करने लगे हैं कि वह कहा.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप रविवार को उत्तरी वर्जीनिया स्थित अपने गोल्फ कोर्स में आराम करते और अपने पोते-पोतियों के साथ समय बिताते हुए देखे गए थे.व्हाइट हाउस से निकलते हुए और गोल्फ क्लब में उनकी तस्वीरें भी ली गईं. फिर भी, इन दृश्यों ने 79 वर्षीय व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में चल रही अफवाहों को शांत करने में कोई मदद नहीं की.