जो बच्चे को दे सकती है जन्म, डोनाल्ड ट्रंप ने बताई महिला की डेफिनेशन, लेकिन फिर क्यों हंस पड़े लोग?

डोनाल्ड ट्रंप अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. जहां हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला की परिभाषा बताई, जिसे सुन सभी लोग हंस पड़े. ट्रंप ने कहा कि महिला वह है, जो एक बच्चे को जन्म दे सकती है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 30 March 2025 1:33 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 28 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. इनमें जन्म के आधार पर लिंग को परिभाषित करने और ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने की कोशिश जैसे कई सवाल पूछे.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी जिले के लिए अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी के तौर पर अलीना हब्बा का नाम लिया. इसके बाद उनसे पूछा गया कि ' एक महिला क्या है'. रिपोर्टर ने पूछा कि पुरुषों और महिलाओं के बीच अंतर को समझना क्यों जरूरी है? इस पर ट्रंप का जवाब सुन सभी लोग हंसने लगे.

जो बच्चे को दे सकती है जन्म

डोनाल्ड ट्रंप ने रिपोर्टर को कहा कि उन्होंने बहुत आसान सवाल पूछा, जिसका असली जवाब देने से पहले उन्होंने मजाकिया ढंग से कहा कि एक महिला वह होती है, तो कुछ हालातों में बच्चे को जन्म दे सकती है. साथ ही, वह पुरुष से ज्यादा चालाक होती है. इतना ही नहीं, वह आदमी को सक्सेसफुल होने का मौका नहीं देती है. इतना सुनते ही सभी लोग जोर-जोर से हंस पड़े.

ट्रांसजेंडर एथलीट्स पर बोले ट्रंप

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक गंभीर मुद्दे पर बात की. उन्होंने वुमन स्पोर्ट्स में पार्ट लेने वाले ट्रांसजेंडर एथलीटों के बारे में बात की. ट्रंप ने कहा कि ' महिला वह होती है, जिसके साथ कई मामलों में गलत किया जाता है. यह सोचना कि विचार कि पुरुष महिलाओं के खेलों में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. यह न केवल हंसने वाली बाद है बल्कि अन्याय भी है. यह बात महिलाओं का अपमान करती है.'

सिर्फ दो लिंगों को मान्यता

बता दें कि दोबारा सत्ता में आने के पहले दिन ही ट्रंप ने फेडरल सरकार को केवल दो लिंगों पुरुष और महिला  को मान्यता देने का आदेश दिया. साथ ही, जेंडर आईडियोलॉजी प्रोग्राम के फंडिंग पर बैन लगा दिया. ट्रम्प प्रशासन के तहत राज्य विभाग ने ऐसे पासपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है जो होल्डर के सेक्स को सटीक रूप से दिखाते हैं. 

Similar News