व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया, जो बाइडेन ने किया स्वागत; पढ़ें 10 बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने का रहे हैं. अमेरिकी राजनीति में ट्रंप की वापसी को लेकर विभिन्न दृष्टिकोण हैं, लेकिन उनके समर्थक उनका स्वागत बड़े उत्साह के साथ कर रहे हैं. इस बार वे 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को लागू करने के लिए फिर से कदम उठा रहे हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने का रहे हैं. अमेरिकी राजनीति में ट्रंप की वापसी को लेकर विभिन्न दृष्टिकोण हैं, लेकिन उनके समर्थक उनका स्वागत बड़े उत्साह के साथ कर रहे हैं. इस बार वे 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को लागू करने के लिए फिर से कदम उठा रहे हैं.

ट्रंप ने 2024 के चुनाव में 312 इलेक्टोरल वोट हासिल कर डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था. शपथ ग्रहण समारोह में भारत सहित विभिन्न देशों के नेता हिस्सा लेंगे. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी इस आयोजन में शामिल होंगे.

आइए जानते हैं उनके शपथ ग्रहण के बारे में 10 पॉइंट्स

  • शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी: ट्रंप 10:30 भारतीय समय अनुसार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस अवसर पर उनका स्वागत विभिन्न राजनीतिक और सरकारी अधिकारियों द्वारा किया जाएगा.
  • व्हाइट हाउस में बाइडेन-ट्रंप की मुलाकात: ट्रंप शपथ लेने से पहले व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल ने उनका स्वागत किया.
  • नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति का स्वागत: अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. उन्हें कमला हैरिस और उनके पति डगलस क्रेग ने स्वागत किया.
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन की बैठक: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी सुरक्षा परिषद के साथ मीटिंग की, जिसमें ट्रंप से होने वाली बातचीत और अमेरिका के साथ रिश्तों पर चर्चा की गई.
  • यूएस कैपिटल बिल्डिंग में उत्सव: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह स्थान समारोह के लिए चुना गया है.
  • समर्थकों का उत्साह: ट्रंप के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. उनका मानना है कि ट्रंप का सत्ता में वापस आना उनके लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा.
  • सुरक्षा प्रबंध: शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विभिन्न सरकारी एजेंसियां सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं.
  • समारोह के बाहर भी माहौल: शपथ ग्रहण समारोह से पहले यूएस कैपिटल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत का स्वागत कर रहे हैं.
  • अमेरिका फर्स्ट नीति: उनके समर्थक खासतौर पर 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को लेकर उत्साहित हैं. यह नीति अमेरिकी नागरिकों और राष्ट्र के हित में निर्णय लेने पर जोर देती है.
  • अमेरिकी समाज में प्रभाव: ट्रंप की वापसी अमेरिकी समाज और राजनीति पर गहरा प्रभाव डाल सकती है. उनकी नीतियां और दृष्टिकोण देश में विभिन्न प्रकार की चर्चाओं और विवादों को जन्म दे सकते हैं.

Similar News