असली पुतिन या उनका डबल? इंटरनेट पर ट्रंप से मुलाकात को लेकर उठे सवाल, लोगों ने रूस के राष्ट्रपति को बताया हमशक्ल

हाल ही में अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति ने मुलाकात की. यह मीटिंग कई मायनों में खास बताई जा रही है. हालांकि, इस बीच इंटरनेट पर कुछ अलग ही थ्योरी चल रही है. जहां कहा जा रहा है कि पुतिन डोनाल्ड ट्रंप से नहीं मिले, बल्कि उन्होंने अपना बॉडी डबल भेजा था.;

( Image Source:  x-@JoJoFromJerz )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

15 अगस्त की शाम खबर आई कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अलास्का जाकर ट्रंप से मुलाकात की, लेकिन इंटरनेट पर लोग इस मुलाकात पर शक करने लगे. लोगों का कहना है कि पुतिन खुद अमेरिका नहीं गए थे बल्कि, उनका कोई बॉडी-हमशक्ल (डबल) वहां ट्रंप से मिला. 

दरअसल पुतिन के भरे गाल और उनकी ज्यादा मुस्कान को लेकर लोग यह सब कयास लगाने लगे. यहां तक कि उनकी चलने की स्टाइल तक को नोटिस किया गया. चलिए जानते हैं आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है. 

पुतिन के हमशक्ल की खबरें क्यों आईं?

इस खबर के पीछे जो बात थी, वह पुतिन के लुक और चाल-ढाल पर शक था. कुछ लोगों ने ट्विटर पर बताया कि जो व्यक्ति अलास्का में दिखा, उसके गालों की हड्डियां थोड़ी ज्यादा भरी-पूरी लग रही थीं. वहीं कुछ और लोगों ने ध्यान दिया कि पुतिन सामान्य से ज़्यादा खुश क्यों नजर आ रहे थे.

असली और नकली में फर्क

कुछ कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट ने कहा कि 'यह पुतिन का बॉडी डबल नंबर 5 लग रहा है. उसका गाल गोल और मोटे हैं और वह अपने ट्रेडिशनल निचले दाहिने हाथ से नहीं चलते हैं.' वहीं, दूसरे ने कहा कि 'वह कुछ ज्यादा ही मुस्कुरा रहे हैं, जैसे अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहे हों.'

बॉडी डबल की कहानियां पुरानी हैं

असल में पुतिन के कई हमशक्ल होने की बातें नई नहीं हैं. लंबे समय से उनके करीबी लोगों और आलोचकों ने कहा है कि उनके पास कई डबल्स हैं, जो जरूरत पड़ने पर उनकी जगह आ जाते हैं. इस पर एक विकिपीडिया आर्टिकिल भी मौजूद है जिसका नाम है, 'व्लादिमीर पुतिन के कथित हमशक्ल' है.

क्या यह बस मज़ाक था या सच?

हालांकि यह सारी बातें मज़ेदार लगती हैं, लेकिन इस तरह के षड्यंत्र सिद्धांत सोशल मीडिया पर तेजी से फैल जाते हैं. पुतिन के बॉडी डबल होने की बातें इतिहास में कई बार सामने आई हैं, लेकिन कभी भी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला कि वे वास्तव में अपने डबल्स का इस्तेमाल करते हैं. 

Similar News