Begin typing your search...

ये मुलाकात इक बहाना था! ना जंग खत्‍म हुई ना कोई समझौता, अलास्‍का में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात से क्‍या हुआ हासिल - 10 अहम बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में करीब तीन घंटे तक आमने-सामने बातचीत की. इस वार्ता से कोई औपचारिक समझौता नहीं निकला, लेकिन ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध पर तत्काल युद्धविराम की मांग रखी और पुतिन ने मास्को आने का न्योता देकर माहौल गर्मा दिया. दोनों नेताओं ने वार्ता को नई शुरुआत बताया, हालांकि ज़ेलेंस्की और यूरोप इस बैठक से बाहर रहे.

ये मुलाकात इक बहाना था! ना जंग खत्‍म हुई ना कोई समझौता, अलास्‍का में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात से क्‍या हुआ हासिल - 10 अहम बातें
X
( Image Source:  X/@MAGAVoice )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 16 Aug 2025 9:25 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पांच साल बाद आमने-सामने मुलाकात की. यह बैठक शुक्रवार को अलास्का के एक सैन्य अड्डे पर हुई और करीब तीन घंटे चली. ट्रंप ने बातचीत की शुरुआत यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम की मांग और पुतिन से यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से सीधे मिलने की प्रतिबद्धता के आग्रह के साथ की थी. हालांकि उच्च-स्तरीय इस मुलाकात से कोई ठोस समझौता नहीं निकला, लेकिन चर्चा का अंत पुतिन द्वारा ट्रंप को मास्को आमंत्रण देने के साथ हुआ.

भले ही वार्ता में कोई बड़ा ‘ब्रेकथ्रू’ नहीं हुआ, लेकिन इसने अमेरिका-रूस संवाद की फिर से शुरुआत का संकेत दिया, जो वर्षों से तनावपूर्ण स्थिति में था.

बैठक ‘पर्स्यूइंग पीस’ (शांति की ओर) लिखे बैनर तले, एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एलमेंडॉर्फ-रिचर्डसन में हुई. यहां दोनों नेताओं के साथ दो-दो वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह माहौल 2018 की हेलसिंकी शिखर बैठक से कहीं अधिक सतर्क था, जब ट्रंप की अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के बजाय मॉस्को का पक्ष लेने जैसी छवि बनी थी.

अलास्का वार्ता की 10 मुख्य बातें

  1. ट्रंप ने कहा कि कई बिंदुओं पर सहमति बनी, लेकिन कुछ मुद्दे बाकी हैं, जिनमें से एक सबसे अहम है. उन्होंने कहा, “कोई डील तब तक डील नहीं है जब तक पूरा समझौता न हो.” उन्होंने संकेत दिया कि अगली मुलाकात जल्द होगी, जिस पर पुतिन ने कहा - “अगली बार मॉस्को में.”
  2. पुतिन ने मुलाकात को 'समाधान की शुरुआत' बताया और यूक्रेन युद्ध को 'त्रासदी' करार दिया. उन्होंने कहा कि असली कारणों को पहले सुलझाना होगा और यूरोप व यूक्रेन को वार्ता में अड़चन न डालने की चेतावनी दी. पुतिन ने यह भी माना कि अगर ट्रंप सत्ता में रहते तो शायद युद्ध शुरू ही न होता.
  3. बैठक के अंत में पुतिन ने अंग्रेजी में बोलते हुए ट्रंप को मास्को आने का आमंत्रण दिया. ट्रंप ने इसे 'दिलचस्प और संभव' कहा, हालांकि माना कि 'इस पर उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ सकती है.'
  4. पुतिन ने ट्रंप की 'दोस्ताना बातचीत' के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अब दोनों देशों को नया अध्याय शुरू करना चाहिए. उन्होंने ट्रंप की तारीफ की कि वे जानते हैं उन्हें क्या हासिल करना है, लेकिन रूस के अपने राष्ट्रीय हित भी स्पष्ट हैं.
  5. दोनों नेताओं ने बैठक के बाद छोटे-छोटे बयान दिए लेकिन मीडिया के सवालों से दूरी बनाई. पुतिन ने कहा कि एक 'समझ' बनी है, लेकिन उन्‍होंने इस और ज्‍यादा डिटेल नहीं दी.
  6. अलास्का का स्थान खास था. 1867 में इसे रूस से खरीदा गया था और यह क्षेत्र आज भी रूस से महज़ 3 मील की दूरी पर है. शीत युद्ध के दौरान यह अमेरिकी सैन्य ठिकाना रूसी विमानों को रोकने का केंद्र रहा. यहां पुतिन की मौजूदगी अंतरराष्ट्रीय अलगाव के बाद उन्हें एक तरह की प्रतीकात्मक मान्यता देती है.
  7. पहले कहा गया था बैठक में केवल पुतिन और ट्रंप ही होंगे, लेकिन बाद में इसे तीन-तीन लोगों के प्रारूप में बदल दिया गया. ट्रंप के साथ सीनेटर मार्को रुबियो और कारोबारी स्टीव विटकॉफ़ थे, जबकि पुतिन के साथ विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और सलाहकार यूरी उशाकोव. यह बदलाव पिछले ट्रंप-पुतिन संवादों से अधिक सतर्क रवैया दर्शाता है.
  8. बैठक के बाद पुतिन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अलास्का में मारे गए सोवियत पायलटों की कब्रों पर फूल चढ़ाए. ये वही पायलट थे जो अमेरिका से सोवियत संघ के लिए विमानों को ले जाते समय शहीद हुए थे.
  9. इस बैठक में न तो यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शामिल थे और न ही यूरोपीय नेता. बैठक के बाद ज़ेलेंस्की ने वीडियो संदेश में कहा कि उन्हें अमेरिका से 'मजबूत रुख' की उम्मीद थी. उन्होंने शांति वार्ता की इच्छा जताई लेकिन यह भी कहा कि युद्ध इसलिए जारी है क्योंकि मॉस्को से अब तक इसे खत्म करने का कोई संकेत नहीं मिला है.
  10. ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि ज़ेलेंस्की को शांति के लिए कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं. इसमें क्षेत्रीय रियायतों की संभावना भी शामिल है.
वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख