हमास ने छोड़े 3 बंधक, 15 महीने बाद मां को देखते ही फफककर रो पड़ी बेटियां, सुनाई दर्द की दास्तां
गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत इन इजरायल और हमास की ओर से बंधकों की रिहाई की गई. हमास ने तीन इजरायल की तीन महिला कैदियों को रिहा किया और रविवार को रेड क्रॉस को सौंप दिया. तीन महिलाएं जब अपनी परिवार से मिलीं तो फूट-फूटकर रोने लगीं. हर किसी की आंखों में आंसू नजर आए और उन्होंने परिवार को अपने साथ हुए व्यवहार के बारे में बताया.;
Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल और हमास के बीच बीते 15 महीने से चला आ रहा विवाद अब खत्म होते नजर आ रहा है. दोनों के बीच हाल ही में बंधकों की रिहाई को लेकर समझौता हुआ. इसके तहत रविवार (19 जनवरी) को इजरायल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों और हमास ने 3 महिला कैदियों को रिहा कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत इन इजरायल और हमास की ओर से बंधकों की रिहाई की गई. हमास ने तीन इजरायल की तीन महिला कैदियों को रिहा किया और रविवार को रेड क्रॉस को सौंप दिया.
बेटी को देख परिवार हुए भावुक
इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि हमास ने तीन महिला कैदियों को रिहा कर दिया. तीनों अपनी-अपनीं मां के साथ इजरायल वायुसेना के हेलिकॉप्टर में बैठकर अस्पताल पहुंचीं. जहां पर अपने परिवार के बाकी सदस्यों से मिलेंगी. ब्रिटिश-इजरायली एमिली डमारी दक्षिणी इजरायल कैंप ने अपनीं मां से मिलीं. उनके परिवार ने बताया कि 7 अक्टूबर जब हमला हुआ था तब हमास के आंतकियों की गोली लगने से एमिली ने अपनी उंगलियां गंवा दीं. डोरोन स्टीनब्रेचर भी 471 दिन के बाद मां से मिली हैं.
एमिली मां का बयान
एमिली की मां ने कहा कि 471 दिनों के बाद एमिली आखिरकार घर आ गई है. मैं इजरायल, ब्रिटेन, अमेरिका और दुनिया भर में एमिली को घर वापस लाने के लिए आपका शुक्रिया. वहीं डोरोन के परिवार ने कहा कि इतने दिनों बाद, हमारी डोडो पास लौटी है. हम उन सभी का धन्यवाद करना चाहते हैं जो इस जिन्होंने मुश्किल समय में हमारा साथ दिया. परिवार ने आगे कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रम्प को उनकी महत्वपूर्ण भारीदारी और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. 24 साल की रोमी गोनेन नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने गईं थी, तभी हमास के आतंकियों ने उसे पकड़ लिया था.
रविवार को रिहा हुए कैदी
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने बताया कि 630 से अधिक ट्रक घेरे हुए गाजा पट्टी में पहुंचे हैं, तथा उनमें से कम से कम 300 ट्रक उत्तरी क्षेत्र में थे. यह युद्ध के दौरान सबसे अधिक प्रभावित स्थानों में से एक है. यह युद्ध विराम समझौते का पहला चरण था जो 3 घंटे की देरी के बाद लागू हुआ. तब इजरायल की ओर से हमास पर बंधकों की सूची देने में देरी करने का आरोप लगाया जिसे वह रिहा करना चाहता था. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस देरी के दौरान इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पर हमला किया और 13 लोगों को मार डाला.