जेल में पहले 100 से अधिक महिलाओं के साथ रेप फिर जलाया जिंदा, डरा देगी इस देश के नरसंहार की कहानी

अफ्रीका के कांगो से दर्दनाक घटना सामने आई है. जेल में कैद कई महिलाओं के साथ रेप हुआ. इतना ही नहीं रेप के बाद उन्हें आग के हवाले कर जला दिया गया. घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 7 Feb 2025 9:29 AM IST

UN ने अफ्रीका के एक देश कांगो को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि जेल में कैद महिलाओं का रेप हुआ. जब यहां तक मन नहीं भरा तो उन्हें जिंदा जला दिया गया. दरअसल पिछले कुछ हफ्ते पहले रवांडा समर्थित विद्रोही समूहों ने कांगो शहर पर कब्जा कर लिया था. यहां से अत्याचार का सिलसिला शुरू हुआ.

जानकारी के अनुसार रेप की वारदात मुंजेंजे जेल के अंदर घटी. जहां सैकड़ों महिला कैदियों की विंग पर हमला किया गया उनका रेप हुआ और फिर विंग को आग के हवाले कर दिया गया है. बताया गया कि इस दौरान सभी मारे गए. हालांकि कई पुरुष कैदी जेल से भागने में सफल रहे. लेकिन महिलाएं के लिए जो एरिया रिजर्व्ड था उसे आग के हवाले कर दिया गया.

इतने लोग मारे गए

इस हिंसक हमले के कई सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हैं. रिपोर्ट की माने तो अब तक हमले में कम से कम 2900 लोगों की मौत हो चुकी है. कहा गया कि अब तक 2 हजार शवों को दफनाया जा चुका है. 900 लोग अभी भी मुर्दाघरों में हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें इमारतों से निकलते काले धुओं का गुब्बार निकलता दिखाई दे रहा है. आग की चपेट में आने से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार घटना घटी 27 जनवरी को लेकिन इसकी जानकारी 4 फरवरी को लग पाई है.

क्यों हो रही हिंसा?

कांगो का यह क्षेत्र खनिज से भरपूर है. इसलिए इस इलाके पर कंट्रोल को लेकर कई विद्रोही गुट संघर्ष कर रहे हैं. उन्हीं में से एक एम23 विद्रोही समूह है. इस समूह को रवांडा सरकार पर समर्थन करने का आरोप है. वहीं गोमा में बढ़ते हुए हिंसा को लेकर UNHRC ने 7 फरवरी को जिनेवा में एक स्पेशल मीटिंग रखी है. इस मीटिंग के लिए कांगो सरकार से अनुरोध किया गया था.

Similar News