Begin typing your search...

बिना कपड़े सड़क पर ईरानी महिला का हंगामा, पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर काटा बवाल

Iran Woman Viral Video: ईरान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला बिना किसी कपड़े के सड़कों पर विरोध कर रही है. महिला पुलिस की गाड़ी पर चढ़ जाती है फिर वहां से नीचे कूद जाती है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रह है. दावा किया जा रहा है कि यह हिजाब के खिलाफ ही प्रोटेस्ट है.

बिना कपड़े सड़क पर ईरानी महिला का हंगामा, पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर काटा बवाल
X
( Image Source:  @nayolytic )

Woman Jumping On Police Car: ईरान में पिछले कुछ समय से महिलाएं सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही हैं. वहां पर हिजाब कानून लागू है. जिसके तहत महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपने बाल और शरीर को ढकना अनिवार्य है. इसके खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. अब एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिना कपड़ों के पुलिस की गाड़ी के सामने प्रोटेस्ट कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में महिला कपड़े उतारकर पुलिस की गाड़ी पर कूद रही है. फुटेज में महिला को भीड़ भरी सड़कों पर कार के हुड पर खड़े होकर पुलिस पर चिल्लाते हुए दिखाया गया है. उसके विरोध की असली वजह क्या है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह हिजाब के खिलाफ ही प्रोटेस्ट है.

वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में ईरानी महिला पुलिस की कार की विंडशील्ड पर चढ़ जाती है और एक विद्रोही इशारा करती है. अधिकारियों द्वारा उसे नीचे उतारने के प्रयासों के बावजूद, वह हिलने से इनकार करती है, जबकि एक अधिकारी कथित तौर पर हथियार के लिए वाहन में हाथ डालता है. महिला के वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने उसके मानसिक स्वास्थ्य खराब होने की बात कही.

पहले भी हुआ था ऐसा ही प्रोटेस्ट

इससे पहले भी एक महिला का हिजाब कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते वीडियो सामने आया है. तेहरान विश्वविद्यालय में एक महिला ने अपने अंडरवियर उतार दिए थे , जिससे सोशल मीडिया पर बड़ी बहस चर्चा छिड़ गई थी. वहीं मेहराबाद एयरपोर्ट पर एक महिला ने एक मौलवी से बहस की. वीडियो में महिला मौलवी की पगड़ी उतारते हुए चिल्लाती हुई दिख रही है, "तो अब तुम्हें इज्जत मिल गई?" इस विरोध प्रदर्शन दुनिया का ध्यान खींचा है. जिसमें कई लोगों ने अपने अधिकारों के लिए लड़ रही ईरानी महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाई है.

महिलाओं के लिए ड्रेस कोड

ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब कानून का पालन करना अनिवार्य है. पिछले साल दिसंबर में ईरान में "पवित्रता और हिजाब" विधेयक पारित किया था, जिसमें उन महिलाओं और लड़कियों के लिए कठोर दंड और जुर्माना लगाया गया था जो अपने बाल, हाथ और पैर नहीं ढकतीं हैं. हालांकि, एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित कार्यकर्ता समूहों और मानवाधिकार संगठनों की अंतरराष्ट्रीय आलोचना के कारण इस विधेयक को रोक दिया गया है.

India News
अगला लेख