Begin typing your search...

'शैतान हैं पीएम मोदी', बाप के बाद अब आतंकी हाफिज सईद का बेटा कश्मीर पर उगल रहा आग | VIDEO

Lahore News: आतंकवादी हाफिज मुहम्मद सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद ने कश्मीर को आजाद कराने का एलान किया. उसने मंगलवार को एक रैली में भारत के खिलाफ भड़काऊं भाषण दिया. तल्हा ने कहा, "मैं पीएम मोदी को चेतावनी देना चाहता हूं कि कश्मीर मुसलमानों का है और हम कश्मीर को आपसे छीन लेंगे. यह जल्द ही पाकिस्तान मुस्लिम भारत का हिस्सा बन जाएगा."

शैतान हैं पीएम मोदी, बाप के बाद अब आतंकी हाफिज सईद का बेटा कश्मीर पर उगल रहा आग | VIDEO
X
( Image Source:  @ghulamabbasshah )

Lahore News: पाकिस्तान की ओर से अक्सर भारत विरोधी बयानबाजी की जाती है. हमेशा पाक के नेता और आंतकवादी कश्मीर पर कब्जा करने के लिए नई-नई आपराधिक रणनीति बनाते हैं. अब साल मुंबई हमले (2008) के मास्टरमाइंड, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी हाफिज मुहम्मद सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद ने कश्मीर को लेकर बयान दिया है. लाहौर में एक रैली के दौरान उसने कश्मीर को आजाद कराने का एलान किया.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार (5 फरवरी) को हाफिज तल्हा सईद ने पाकिस्तान के कथित 'कश्मीर एकजुटता दिवस' पर लाहौर में एक रैली में भड़काऊ भाषण दिया. उसने जेल में बंद अपने पिता की रिहाई की मांग की और "किसी भी कीमत पर कश्मीर को भारत से आजाद कराने" की कसम खाई.

मुहम्मद सईद ने खाई कसम

रैली में भड़काऊ भाषण देने हुए मुहम्मद सईद ने कहा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और उन्हें "शैतान" कहा. तल्हा ने कहा, "मैं पीएम मोदी को चेतावनी देना चाहता हूं कि कश्मीर मुसलमानों का है और हम कश्मीर को आपसे छीन लेंगे. यह जल्द ही पाकिस्तान मुस्लिम भारत का हिस्सा बन जाएगा." लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन बताए जाने पर उसने कहा कि यह उनके पिता को बदनाम करने के लिए महज "मोदी का दुष्प्रचार" है.

पिता की रिहाई की मांग

तल्हा ने यह भी मांग की कि पाकिस्तानी सरकार अपनी नीति की समीक्षा करे और हाफिज सईद को जेल से रिहा करे. इस दौरान भीड़ और मंच पर मौजूद लोगों ने उनकी मांग को दोहराया और जमात-उद-दावा (JuD) के संस्थापक के समर्थन में नारे लगाए. तल्हा ने अपने पिता के कृत्य को उचित ठहराते हुए सवाल किया, "हाफिज सईद दोषी नहीं है, वह जेल में क्यों कष्ट झेल रहा है?"

हाफिज मुहम्मद सईद पर आरोप

JuD के संस्थापक हाफिज सईद साल 2008 के मुंबई हमलों सहित भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की प्लानिंग करने का प्रमुख आतंकी रहा है. उसे पाकिस्तान में कई आतंकी फंडिंग मामलों में 78 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. साथ ही 2022 में 31 साल की अतिरिक्त सजा सुनाई गई. बता दें कि साल 2012 में अमेरिका ने सईद की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 मिलियन डॉलर का इनाम देने का एलान किया था.

India News
अगला लेख