गर्लफ्रेंड चीन में और कॉलेज मेलबर्न में, युवक ने 11 हफ्तों तक की यात्रा, पढ़ें ईश्क और पढ़ाई के जुनून की कहानी
चीनी युवक जू गुआंगली ने अपनी प्रेमिका और पढ़ाई के प्रति पूरा डेडिकेशन दिखाया. तीन महीनों तक हर हफ्ते चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच यात्रा की. युवक की लवर चीन में रहती थी जिसके लिए वह हर हफ्ते यात्रा करता था. इस दौरान वह अपने होमटाउन शांदोंग प्रांत के देझोउ से मेलबर्न आते-जाते रहे.;
28 वर्षीय चीनी युवक जू गुआंगली ने अपनी प्रेमिका और पढ़ाई के प्रति पूरा डेडिकेशन दिखाया. जू, जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में RMIT यूनिवर्सिटी से आर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री कर रहे थे, ने तीन महीनों तक हर हफ्ते चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच यात्रा की. इस दौरान वह अपने होमटाउन शांदोंग प्रांत के देझोउ से मेलबर्न आते-जाते रहे.
जू की यात्रा सुबह 7 बजे देझोउ से शुरू होती थी. वह जिनान जाकर फ्लाइट पकड़ते और एक ठहराव के बाद मेलबर्न पहुंचते. अगली सुबह वह अपनी क्लास में शामिल होते और तीसरे दिन फिर घर लौट जाते. अगस्त से अक्टूबर तक जू ने ऐसा 11 हफ्तों तक लगातार किया.
उनकी इस यात्रा में तीन दिनों का समय लगता था और इसमें लगभग 6,700 युआन (करीब ₹76,000) का खर्च आता था. मेलबर्न में वे दोस्तों के साथ एक रात बिताकर पैसे बचाते.
क्यों चुना जू ने यह कठिन रास्ता?
जू का कहना है, "यह मेरा आखिरी सेमेस्टर था, और ग्रेजुएशन के लिए मुझे केवल एक क्लास अटेंड करनी थी. लेकिन मेरी लवर चीन लौट चुकी थी, और मेलबर्न में अकेले रहना मुश्किल था." जू ने बताया कि इस यात्रा ने उन्हें चीन के वर्क कल्चर को समझने का मौका भी दिया, जो उनके करियर के लिए मददगार होगा.
सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता
जू ने अपनी यात्राओं को ऑनलाइन शेयर किया, जिससे उनके 10,000 फॉलोअर्स बन गए. उनकी कहानी को सुनकर लोग उनके समर्पण की सराहना कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, "मैंने प्यार के लिए इतनी मेहनत करने वाला कभी नहीं देखा." वहीं, कुछ ने इसे बेहद थकाने वाला बताया.
भले ही यह सफर आर्थिक रूप से भारी पड़ा, लेकिन जू का कहना है कि यह सब उनके लिए प्यार और अच्छे खाने के कारण जरूरी था. उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान उन्हें कई अन्य चीनी शहरों को देखने का मौका मिला.
पढ़ाई खत्म, सफर खत्म लेकिन यादें हमेशा रहेंगी
अक्टूबर में जू ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया यात्रा की जरूरत नहीं है. लेकिन उनकी यह प्रेरणादायक कहानी आज भी लोगों को प्यार और समर्पण का असली मतलब सिखा रही है.