पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं चीनी नागरिक! एक बार फिर बरसीं गोलियां

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में 5 नवंबर को गोलीबारी में दो चीनी नागरिक घायल हो गए. पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हिंसक हमलों की श्रृंखला में नया मामला सामने आया है. इस घटना की पुष्टि पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने दी है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Nov 2024 2:45 PM IST

Pakistan News: पाकिस्तान के कराची में 5 नवंबर को गोलीबारी में दो चीनी नागरिक घायल हो गए. पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हिंसक हमलों की श्रृंखला में नया मामला सामने आया है. इस घटना की पुष्टि पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने दी है. जिसके बाद से देश में चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, कराची के एसएसपी फैज़ान अली ने पुष्टि की कि दो चीनी नागरिक थे, जिन्हें गोली मार दी गई है. इस बीच लियाकत नेशनल के प्रवक्ता ने अस्पताल में कहा,'पीड़ितों में से एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.

इससे पहले कराची धमाके में 2 चीनी नागरिकों की हुई थी मौत

यह पहली बार नहीं है कि जब चीन के नागरिकों पर पाकिस्तान में हमला हुआ है. इससे पहले अक्टूबर में एक आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिक मारे गए थे जबकि 10 अन्य घायल हो गए थे. कराची एयरपोर्ट के पास हुए इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी.

इसके अलावा, मार्च में खैबर में एक आत्मघाती बम विस्फोट में 5 चीनी इंजीनियर मारे गए थे. बता दें कि, पख्तूनख्वा. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी)है. जिसे शुरू हुए करीब एक दशक हो गया है.पहले भी ऐसे हमलों में 21 चीनी नागरिकों की जान जा चुकी है.

Similar News