बेटे के यार से दिल लगा बैठी 50 साल की महिला और अब बन गई मां, जानें कहां का है मामला
चीन की बिजनेस वुमन सिस्टर जिन की उम्र 50 साल है. उनका बेटा स्कूल में पढ़ता है और वहीं से कहानी की शुरुआत होती है. एक दिन उसका क्लासमेट डेफू, जो कि रूस का रहने वाला है, लंच पर उनके घर आया. फर्राटेदार चीनी बोलने वाले डेफू ने सिस्टर जिन के बनाए खाने की जमकर तारीफ की और उनके घर कुछ दिन रुक भी गया. इस दौरान जिन और डेफू की नज़दीकियां बढ़ीं और दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया और शादी कर ली.;
‘ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन’, ये ग़ज़ल की पंक्तियां अब एक हकीकत बन चुकी हैं. चीन की रहने वाली एक महिला ने समाज के सारे दायरे तोड़ते हुए अपने से उम्र में काफी छोटे लड़के से शादी रचाई है. हैरानी की बात ये है कि वो लड़का उसके बेटे की ही क्लास में पढ़ता था. अब महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी की भी घोषणा कर दी है.
सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी की खबर आते ही तहलका मच गया है. कुछ लोग इस रिश्ते को सच्चा प्यार बता रहे हैं, तो कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट कहकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन ‘सिस्टर जिन’ नाम की इस महिला ने दुनिया की परवाह किए बिना अपने दिल की सुनी और अब वह अपने पति डेफू के बच्चे की मां बनने जा रही हैं.
बेटे के दोस्त से हुआ प्यार, फिर रचाई शादी
चीन की बिजनेस वुमन सिस्टर जिन की उम्र 50 साल है. उनका बेटा स्कूल में पढ़ता है और वहीं से कहानी की शुरुआत होती है. एक दिन उसका क्लासमेट डेफू, जो कि रूस का रहने वाला है, लंच पर उनके घर आया. फर्राटेदार चीनी बोलने वाले डेफू ने सिस्टर जिन के बनाए खाने की जमकर तारीफ की और उनके घर कुछ दिन रुक भी गया. इस दौरान जिन और डेफू की नज़दीकियां बढ़ीं और दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया और शादी कर ली.
30 की उम्र में हुआ था तलाक, बेटे ने दिया साथ
सिस्टर जिन ने बताया कि 30 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया था. तब से उन्होंने अपने बेटे को अकेले पाला और जिंदगी में दोबारा प्यार की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन डेफू के आने से उनकी ज़िंदगी में फिर से बहार आई. जब बेटे को अपनी मां और दोस्त के रिश्ते के बारे में पता चला तो उसने भी पूरी तरह से अपनी मां का समर्थन किया। शुरुआत में सिस्टर जिन उम्र और सामाजिक सोच को लेकर संकोच में थीं, लेकिन बेटे की हिम्मत और डेफू के प्यार ने उन्हें शादी के लिए तैयार कर दिया.
शादी के बाद अब मां बनने की तैयारी
सिस्टर जिन ने सोशल मीडिया पर अपने पति डेफू के साथ कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. इन पोस्ट्स में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी दी। उम्र में अधिक होने के चलते प्रेग्नेंसी को लेकर रिस्क जरूर है, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह इस बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. वह अपने आने वाले बच्चे के लिए तैयारियां कर रही हैं और अपनी नई जिंदगी को लेकर बेहद खुश हैं.
इस अनोखी प्रेम कहानी पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है, एक यूजर ने कमेंट किया, “लगता है लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाई गई कहानी है. दूसरे ने पूछा, “क्या अब सिस्टर जिन रूस जाकर बसेंगी? वहीं किसी ने कहा, “समय ही बताएगा कि इस प्यार का अंजाम क्या होगा.