दो मर्द पैदा कर सकेंगे बच्चे! इस देश ने किया अनोखा प्रयोग; वैज्ञानिकों के भी उड़े होश

चीन में साइंटिस्ट ने एक रिसर्च की है. जिसके तहत दो मर्द एक बच्चा पैदा कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार ये रिसर्च चीन की एकेडमी ऑफ साइंस (CAS) के रिसर्चर्स ने की है. हालांकि फिलाहाल ये जानाकरी नहीं आई कि इसे इनासनों में इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं.;

( Image Source:  Representative Image: Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

चीन में साइंटिस्ट ने एक रिसर्च की है. जिसके तहत दो मर्द एक बच्चा पैदा कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार ये रिसर्च चीन की एकेडमी ऑफ साइंस (CAS) के रिसर्चर्स ने की है. रिसर्चर्स की एक टीम ने इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करते हुए इस कामियाबी को हासिल किया है. हालांकि ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी साइंटिस्ट ने बिना मां के एक चूहे को जीवन दिया था.

इसी तरह अब एक और रिसर्च की गई जिसमें कामियाबी हासिल हुई. जानकारी के अनुसार इस रिसर्च से दो पिता से चूहा पैदा तो हुआ साथ ही उनका बच्चा भी जवान हुआ. इसमें स्टेम सेल का इस्तेमाल किया गया है. चीन में इस ऐतिहासिक प्रयोग से पैदा हुआ चूहा, लेकिन स्वतंत्र रूप से प्रजनन करने में असमर्थ हैं, लेकिन उसकी सेहत अन्य समान जानवरों की तुलना में बेहतर है और उनमें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं दिखाई देती.

क्या इंसानों में भी किया जाएगा प्रयोग?

अगर बात करें कि इंसानों में इस तरह के प्रयोग की तो बता दें कि फिलहाल ऐसा नहीं होगा. क्योंकी ऐसा करने में पहले कामियाबी की दर को बेहतर करना है. इस कारण फिलहाल इस तरह की तकनीक का उपयोग इंसानों में किया जाए इसके लिए काफी समय है. लेकिन रिसर्चर्स का कहना है कि उनका ये काम साइंटिस्टको इंसानों के कुछ जेनेटिक डिसऑडर को समझने में जरूर मदद करेगा. आपको बता दें कि ऐसे प्रयोग पहले भी किए जा चुके हैं. लेकिन पहले हुए दो प्रयास सफल नहीं हो पाए. लेकिन अब इसपर चीन ने सफलता हासिल कर ली है.

चीन के साइंटिस्ट्स का ये प्रयोग जेनेटिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है. हालांकि इंसानों पर ट्राई करने से पहले इसमें मौजूद कई चुनौतियों को दूर करवना होगा. उम्मीद की जा रही कि ये रिसर्च भविष्य में रीप्रोडक्शन तकनीकों को नई दिशा दे सकता है. साथ ही उन लोगों के लिए भी कारगर साहबित हो सकता है. जो एक तरीके से बच्चे पैदा करने में असमर्थ हैं.

Similar News