बूढ़ा हुआ चीन! अब पढ़ाएगा प्यार का पाठ, ढूंढा पॉपुलेशन बढ़ाने का अनोखा तरीका

चीन की आबादी में बूढ़े लोगों की संख्या बढ़ गई है, जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है. अपनी वन चाइल्ड पॉलिसी के कारण चीन में फर्टिलिटी रेट कम हो गया है. वहीं, युवाओं के बीच प्यार और शादी को लेकर सोच बदल गई है.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Dec 2024 1:44 PM IST

चीन ने बढ़ती आबादी को रोकने के लिए वन चाइल्ड पॉलिसी लागू की थी, जो अब उन पर बैकफायर हो रही है. इसके चलते देश की यंग जनरेशन में शादी और रिश्तों को लेकर सोच नेगेटिव हो गई है. ऐसे में चीन के कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने लव एजुकेशन की पढ़ाई के निर्देश दिए हैं.

चीनी मीडिया के अनुसार, कॉलेज के स्टूडेंट्स फर्टिलिटी रेट में गिरावट को उलटने के लिए एक जरूरी डेमोग्राफिक रिप्रजेंटेशन करते हैं, लेकिन प्यार और शादी के लिए उनका दृष्टिकोण काफी बदल गया है. पब्लिकेशन ने रिलेशन और शादी पर फोकस कोर्स पेश करके इजुकेशनल इंस्टिट्यूशन की जिम्मेदारी पर रोशनी डाली है. ऐसे उपायों का उद्देश्य "शादी और बच्चे के जन्म के आसपास एक हेल्दी और पॉजिटिव कल्चर" को बढ़ावा देना है.

सही उम्र में में करें बच्चे

नवंबर में चीन स्टेट काउंसिल ने लोकल गवर्नमेंट से सही उम्र में बच्चे पैदा करने और शादी करने के लिए सम्मान को बढ़ावा देकर जनसंख्या में गिरावट का मुकाबला करने का आग्रह किया. हालांकि, एक्सपर्ट का मानना ​​है कि ये पहल युवा पीढ़ी के साथ तालमेल बिठाने में विफल हो सकती है.

रोमांटिक रिश्तों में नहीं है इंटरेस्ट

चाइना पॉपुलेशन न्यूज़ द्वारा किए गए एक सर्वे से पता चला है कि 57 प्रतिशत कॉलेज के स्टूडेंट्स ने रोमांटिक रिश्तों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. इसका मुख्य कारण पढ़ाई और रिश्तों के बीच संतुलन बनाने में आने वाली कठिनाइयों को बताया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रिश्तों पर “कॉम्प्रिहेंसिव और साइंटिफिट एजुकेशन” की कमी के चलते स्टूडेंट्स को इमोशनल रिलेशन के बारे में कम पता है. 

चीन की घटती जनसंख्या

चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी के कारण यहां की जनसंख्या में बूढ़े लोगों की आबादी बढ़ गई है. इसके कारण सरकारी खर्चा बढ़ेगा और इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ेगा. चीन में शादी और जन्म दर में भारी गिरावट देखी गई है. जहां 2022 में मैरिज रेट घटकर 4.8 प्रति 1,000 व्यक्ति रह गई, जो एक दशक पहले की तुलना में आधी है. इसी तरह, जन्म दर 2022 में 6.77 प्रति 1,000 व्यक्ति के ऐतिहासिक निम्न स्तर पर पहुंच गई है.

Similar News