क्या है चीनी 'DeepSeek', जिससे अमेरिकी शेयर बाजार में 5 हजार करोड़ स्वाहा? बौखलाए ट्रम्प ने दे दी चेतावनी

China's Deepseek: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में चीनी कंपनी DeepSeek-R1 ने अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी शेयर बाजार में मानो भूकंप दिया. पलक झपकते ही Nvidia के 5 हजार करोड़ स्वाहा हो गए. इससे परेशान ट्रम्प ने भी इसे लेकर चेतावनी दे दी है.;

Deepseek
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 28 Jan 2025 9:56 AM IST

China's Deepseek shockwaves in American stock market: इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में अमेरिका को सिर्फ झटका ही नहीं लगा है, बल्कि पलक झपकते उसके लाखों करोड़ रुपये स्वाहा भी हो गए हैं. AI की रेस में चीन की स्टार्टअप कंपनी DeepSeek-R1 ने रातोंरात अमेरिका के शेयर बाजार में भूचाल मचा दिया. खलबली ऐसी कि इसे लेकर ट्रम्प को चेतावनी देनी पड़ गई.

DeepSeek-R1 की मार्केट में मौजूदगी के कारण Nvidia में 14.4% की गिरावट आई. ब्लूमबर्ग ने बताया कि Nasdaq 100 इंडेक्स में 3% से अधिक की गिरावट आई, जिसमें Nvidia इतिहास में सबसे बड़ा एकल-स्टॉक मार्केट कैप नुकसान दर्ज किया है. 

राष्ट्रपति ट्रम्प ने दी चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कम लागत वाले चीनी एआई टूल डीपसीक के खिलाफ चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि चीनी कंपनी से डीपसीक AI हमारे इंडस्ट्री लिए एक चेतावनी होगी. हमें जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.'

अरबों डॉलर हुआ स्वाहा

दोपहर तक S&P 500 में 1.7% की गिरावट आ गई, जो एक महीने से अधिक समय में इसका सबसे खराब दिन था. बड़े टेक शेयरों में गिरावट आई, जिसमें Nvidia में 14.4% की गिरावट आई, जिससे नैस्डैक कंपोजिट में 2.8% की गिरावट आई. इसके अलावा तकनीक पर कम निर्भर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में मामूली 0.1% की गिरावट (54 अंक) देखी गई.

क्या है 'DeepSeek'?

डीपसीक चीन की एक AI टेक स्टार्टअप कंपनी है, जिसकी स्थापना लिआंग वेनफेंग ने किया है. इससने पिछले साल कई प्रतिस्पर्धी एआई मॉडल विकसित किए हैं, जिसने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. इसका मुख्यालय हांग्जो में है. इसके V3 मॉडल ने कंपनी को सुर्खियों में ला दिया.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, चीनी सरकार और उसके नेतृत्व से संबंधित संवेदनशील विषयों पर मॉडल की सामग्री प्रतिबंधों ने वैश्विक बाजार में प्रभावी रूप से प्रतिस्पर्धा करने की इसकी क्षमता पर सवाल उठाए हैं.

इसके अलावा R1 मॉडल को पिछले सप्ताह आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था. ये सबसे कम लागत में होने के कारण लोगों और इनवेस्टर्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है. 

अमेरिका के लिए क्यों है खतरा?

चीनी स्टार्टअप 'DeepSeek' ने अमेरिकी फर्मों के किए गए इनवेस्ट के कारण अग्रणी अमेरिकी AI कंपनियों को टक्कर देने की क्षमता को दिखाया है. R1 मॉडल को अमेरिका में विकसित मॉडल, जैसे कि OpenAI के ChatGPT, को टक्कर देने में सबसे आगे रहा, जिसकी लागत इनसे काफी कम है. इस खबर ने इनवेस्टर्स के होश उड़ा दिए है. इसके कारण Microsoft और मेटा प्लेटफ़ॉर्म जैसी AI इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश करने वाली कंपनियों ने महत्वपूर्ण गिरावट देखा गया. 

Similar News