'पैसा कमाना है तो निगलो आग', चीनी कंपनी की अजीबोगरीब डिमांड; सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
चीन की एक कंपनी को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों से डिमांड की वह अपने मुंह में आग के गोले डालें. हालांकि ये एक टीम बिल्डिंग एक्टीविटी का पार्ट था. लेकिन कर्मचारियों को कंपनी की एक्टीविटी अपमानजनक लगी. इसलिए उनके खिलाफ शिकायत करने का प्लान किया जा रहा है. इस कारण सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.;
चीन की एक कंपनी को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल कंपनी ने टीम बिल्डिंग एक्टिवीटी का आयोजन किया. इस दौरान कंपनी ने अपने कर्मचारियों के आगे अजीबोगरीब डिमांड रख डाली. दरअसल कंपनी ने कर्मचारियों से एक लकड़ी पर लगी रुई और उसपर लगी आग को उगलने के लिए कहा.
कंपनी का मानना है कि ऐसा करने से कर्मचारियों का कॉन्फीडेंस बूस्ट होगा. इसलिए उनसे टीम बिल्डिंग एक्टीविटी में ऐसा करने को कहा गया. हालांकि कंपनी द्वारा करवाई जा रही ऐसी एक्टीविटी की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके कारण अब उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
कंपनी ने बनाया प्रेशर
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की एक महिला कर्मचारी रोंगरोंग ने इस एक्टीविटी का खुलासा किया. सोशल मीडिया पर उसने इस एक्टीविटी की जानकारी पोस्ट करते हुए कहा कि उसे ऐसी एक्टीविटी में शामिल होना पड़ा. हालांकि वो ऐसा करना नहीं चाहती थी. लेकिन नौकरी चले जाने के डर से उसे इस एक्टीविटी का हिस्सा बनना पड़ा.
जानकारी के अनुसार कंपनी के 60 कर्मचारियों ने इस इवेंट में पार्टीसिपेट किया. उन्होंने बताया कि ऐसा करने वाले पार्टीसिपेंट्स को अपनी सांस पर कंट्रोल रखना चाहिए. इतना ही नहीं अपने मुंह को बंद करने का भी सही समय तय करना चाहिए. उनका कहना है कि केवल ट्रेन्ड और प्रोफेशनल लोग ही इसे सही तरीके से कर सकते हैं.
क्या था इसके पीछे का मकसद?
इस एक्टीविटी को करवाने के पीछे का मकसद सिर्फ इतना सा था कि कर्मचारियों के सेल्फ कॉन्फीडेंस को बूस्ट करने में मदद मिलेगी. किसी भी कार्य को लेकर कितने तत्पर हैं ये कंपनी को दिखाना था. यह दिखाना हम जीतना चाहते हैं और हम पैसा कमाना चाहते हैं. हालांकि रोंगरोंग ने कहा कि उन्हें बाद में ऐसा करना अपमानजनक लगा.
कंपनी की शिकायत की तैयारी
वहीं क्योंकी कई कर्मचारियों को ये एक्टीविटी काफी इंसल्टिंग लगी. इस कारण रोंगरोंग ने ये फैसला लिया की वो अपने सीनियर्स से इस बारे में शिकायत करेगी. हालांकि अब तक इसपर कंपनी का जवाब सामने नहीं आया है. कंपनी की इस एक्टीविटी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.