7.4 की तीव्रता से हिली धरती, 1,100 से ज्यादा लोग घर छोड़ भागे; सड़कों पर दिखा दहशत का मंजर- VIDEO

चिली के दक्षिणी तट पर 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. चिली और पड़ोसी अर्जेंटीना के तटीय क्षेत्रों में सुनामी का बड़ा अलर्ट जारी कर लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया. भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उशुआइया शहर से 219 किमी दूर समुद्र में रहा और इसकी गहराई 10 किमी बताई गई. 1100 से ज्यादा लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 May 2025 12:19 AM IST

दक्षिण अमेरिकी देश चिली के तटीय इलाके शुक्रवार को उस वक्त दहशत में आ गए जब 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप के बाद पूरे दक्षिणी चिली और पड़ोसी अर्जेंटीना के तटीय इलाकों में बड़े पैमाने पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से तुरंत ऊंचे और सुरक्षित इलाकों की ओर जाने की अपील की है.

चिली के राष्ट्रपति का बड़ा एलान

चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हम मैगेलान क्षेत्र के पूरे तटीय क्षेत्र की तत्काल निकासी का आदेश दे रहे हैं. इस वक्त हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम सतर्क रहें और प्रशासन की सलाह मानें. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रणाली (COGRID) पूरी तरह सक्रिय है और सभी सरकारी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही मैगेलान क्षेत्र में जल क्रीड़ा और समुद्री गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी गई है.

भूकंप का केंद्र और दहशत की तस्वीरें

USGS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के शहर उशुआइया से लगभग 219 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित था. यह झटका ड्रेक पैसेज इलाके में, केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच आया. भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर थी. झटकों के बाद कई आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन ने ऐहतियाती तौर पर लोगों को समुद्र तल से कम से कम 30 मीटर ऊंचे स्थानों पर जाने का निर्देश दिया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

1,100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया

प्रशासन ने पोर्टो विलियम्स कस्बे से 1,100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. स्थानीय टीवी चैनलों पर जारी तस्वीरों में देखा गया कि अलर्ट मिलते ही लोग अपने बैग-पैक लेकर सड़कों पर निकल पड़े और ऊंचाई वाले इलाकों की ओर भागने लगे.

अंटार्कटिका तक पहुंच सकती हैं सुनामी की लहरें

चिली की नौसेना के हाइड्रोग्राफिक और समुद्रविज्ञान सेवा ने बताया है कि सुनामी की लहरें एक घंटे के भीतर अंटार्कटिका तक पहुंच सकती हैं, जबकि दूर-दराज के इलाकों तक इन लहरों को पहुंचने में 12 घंटे तक लग सकते हैं। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.

Similar News