अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे इंस्टाग्राम पर लाइवस्ट्रीम, इन देशों पर लागू होगी शर्तें
आजकल छोटी उम्र में ही बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके कारण उन पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ रहा है. ऐसे में इन प्लेटफॉर्म पर कुछ रूल्स लगाने जरूरी हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया की संसद ने पिछले साल नवंबर में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया के उपयोग पर बैन लगाया था.;
ऑनलाइन सेफ्टी के लिए मेटा ने एक नया कदम उठाया है. साल 2024 के सितंबर में मेटा ने टीन अकाउंट प्रोग्राम लॉन्च किया था. इसके जरिए पेरेंट्स को बच्चों के ऑनलाइन एक्टिविटीज पर निगरानी रखने के ज्यादा ऑप्शन दिए गए.
हाल ही में मेटा ने फेसबुक और मैसेंजर पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 'टीन अकाउंट' सेफ्टी मेजर बनाए थे. जहां अब 16 से कम उम्र के यूजर इंस्टाग्राम पर लाइवस्ट्रीम नहीं कर पाएंगे.
पेरेंट्स की परमिशन है जरूरी
लेटेस्ट अपेडट के तहत लाइवस्ट्रीम सर्विस तब तक ब्लॉक रहेगी, जब तक बच्चे के पेरेंट्स उन्हें परमिशन नहीं देते हैं. इसके अलावा, उन्हें डायरेक्ट मैसेज में न्यूडिटी वाली इमेज को ब्लर करने वाले फीचर को टर्न ऑफ करने के लिए भी पेरेंट्स की परमिशन चाहिए होगी.
इन देशों पर होगा लागू
शुरुआत में यह बैन अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स पर लगाया जाएगा. इसके कुछ महीनों बाद यह बाकि देशों पर भी लागू होगा.
टीन अकाउंट्स के फीचर
फेसबुक और मेसेंजर में अकाउंट्स टीन में कई सेंटिग्स होंगी, जिसमें टीन अकाउंट को डिफॉल्ट प्राइवेटी बनाना, बिना जान-पहचान वाले लोगों के पर्सनल मैसेज ब्लॉक करना, लड़ाई के वीडियो पर लिमिट, 60 मिनट के बाद ऐप से बाहर निकलने के लिए रिमाइंडर और सोने के समय के दौरान इंफॉर्मेशन रोकना शामिल है.
54 मिलियन अकाउंट
हाल के सालों में टीन्स सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके कारण उनका स्क्रीन टाइम बढ़ता जा रहा है. साथ ही, वह गलत कंटेंट भी कंज्यूम कर रहे हैं. टीन अकाउंट प्रोग्राम के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कम से कम 54 मिलियन अकाउंट बनाए जा चुके हैं.