यारा तेरी यारी को सलाम! बच्चों ने दोस्त की स्कूल ट्रिप के लिए जुटाए पैसे, नेपाल से आया दिल छू लेने वाला VIDEO
Heart Touching Video: आज जहां एक तरफ दोस्ती कलंकित होती है, तो दूसरी ओर नेपाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें आपको दोस्ती की ऐसी झलक दिखेगी कि आप भी कहेंगे - यारा तेरी यारी को सलाम!;
Heart Touching Video: दोस्ती की तो आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन नेपाल से जो एक वीडियो सामने आया है. वह शायद न सिर्फ आपका दिन बना देगा बल्कि आपके आंखों को नम भी कर देगा. नेपाल के स्मॉल हेवन स्कूल की टीजर मी सांगये ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चे अपने दोस्त के लिए पैसे कलेक्ट करते दिखें.
शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे पैसे कलेक्ट करने में बिजी हैं. क्लिप में एक क्लास के अंदर एक इमोशनल मोमेंट दिखाया गया है. यहां छात्र अपने दोस्त प्रिंस के लिए पैसे इकट्ठा करने के लिए एक साथ दिखें, ताकि वह भी उनके साथ स्कूल ट्रिप का हिस्सा हो. अपने दोस्तों की दोस्ती को देख प्रिंस खुद को रोक नहीं सका और इमोशनल होकर रोने लगा.
बच्चों ने टीचर को पैसे देने से किया इनकार
VIDEO में टीचर छात्रों को पैसे इकट्ठा करते हुए देखती हैं और उनमें से एक से पूछती हैं, 'प्रणव, तुम क्या कर रहे हो?' वह आगे पूछती हैं, 'ये पैसे किस लिए हैं?' जिस पर छात्र जवाब देते हैं, 'ये प्रिंस के लिए हैं.' जब टीचर ने उन्हें कहा, 'मैं प्रिंस की फीस भरने जा रही हूं, आपको पैसे इकट्ठा करने की ज़रूरत नहीं है.' लेकिन बच्चे अपने दोस्त का खर्च खुद उठाने की बात करने लगे.
टीचर लिखा इमोशनल नोट
बाद में टीचर ने बहुत भावुक होकर लिखा, 'आज सबसे अच्छे माहौल में भाईचारा देखना दिल को छू लेने वाला था. इन युवा दयालु दिलों ने मुझे याद दिलाया कि एक-दूसरे की मदद करना सबसे बड़ी चीजों में से एक है जो हम इंसान होने के नाते कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि ये नन्हे फरिश्ते अपनी पवित्र और मासूमियत भरी भावना को जारी रखेंगे और दुनिया को आशीर्वाद देंगे.'