मैंने नीचे देखा तो बच्चा था...नौ महीने की प्रेग्नेंसी से अनजान थी महिला, पति संग वेकेशन पर टॉयलट में दिया बच्चे को जन्म

हेलेन पहले भी मां बन चुकी हैं उनका 18 साल का बेटा हैरी और 6 साल की बेटी डार्सी है. डार्सी के जन्म के बाद उन्होंने कई बार एबॉर्शन का सामना किया, जिसके बाद उन्हें लगा कि शायद अब वह मेनोपॉज़ के दौर में हैं.इस अचानक हुए चमत्कारी डिलीवरी पर हेलेन हैरान है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Aug 2025 9:47 AM IST

यह कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है, लेकिन यह असल ज़िंदगी में घटी है. ब्रिटेन के ब्रिस्टल में रहने वाली हेलेन ग्रीन अपने पति और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने कनाडा गई थी. वहां उन्हें बिना किसी तैयारी और बिना किसी पूर्व जानकारी के अचानक मां बनने का अनुभव हुआ. हेलेन और उनके 45 साल के पति माइकल ग्रीन मई 2024 में अपनी 6 साल की बेटी डार्सी के साथ 10 दिनों की रोड ट्रिप पर निकले थे. वे 21 मई को टोरंटो के एक हॉलिडे इन होटल में पहुंचे. परिवार ने सामान्य तरीके से दिन बिताया और रात करीब 11 बजे सोने चला गया. लेकिन डेढ़ घंटे बाद, रात 1:45 बजे, हेलेन को तेज़ पेट दर्द हुआ, जिससे उनकी नींद खुल गई. उन्होंने सोचा कि यह सामान्य पेट दर्द है, इसलिए बाथरूम चली गईं. लेकिन वहां अचानक उनके शरीर ने खुद ही डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी.

हेलेन ने बताया, 'मुझे कुछ समझ नहीं आया, सब कुछ अपने आप हो रहा था. दो ज़ोरदार धक्कों के बाद मैंने नीचे देखा और पाया कि बच्चा पैदा हो चुका है. मैंने तुरंत उसे टॉयलेट से उठाया और अपनी बाहों में ले लिया.' इस बीच, पास के कमरे में सो रहे माइकल की नींद एक बच्चे के रोने की आवाज़ से खुली. पहले उन्हें लगा कि यह आवाज़ किसी और कमरे से आ रही है, लेकिन जब वह बाथरूम में पहुंचें, तो अपनी पत्नी को गोद में नवजात शिशु के साथ देखकर हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत 911 पर फोन किया केवल 10 मिनट में एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम होटल पहुंच गई और हेलेन व बच्चे को माउंट सिनाई अस्पताल ले जाया गया.

क्रिप्टिक प्रेगनेंसी 

नवजात बेटी का नाम ओलिविया रखा गया है, जिसका जन्म वज़न 8 पाउंड 3 औंस (लगभग 3.7 किलो) था. अस्पताल में जांच के बाद दोनों पूरी तरह स्वस्थ पाए गए. असल में, हेलेन को एक बेहद दुर्लभ स्थिति का सामना करना पड़ा जिसे क्रिप्टिक प्रेगनेंसी कहा जाता है. इसमें महिला को गर्भावस्था के अंतिम चरण तक या प्रसव के समय तक यह पता ही नहीं चलता कि वह प्रेग्नेंट है. हैरानी की बात यह है कि हेलेन को इस दौरान नियमित मासिक धर्म भी हो रहा था, और उनकी दिनचर्या नार्मल थी. वह हफ़्ते में चार बार जिम भी जाती थी.

कर चुकी हैं कई बार एबॉर्शन का सामना 

हेलेन पहले भी मां बन चुकी हैं उनका 18 साल का बेटा हैरी और 6 साल की बेटी डार्सी है. डार्सी के जन्म के बाद उन्होंने कई बार एबॉर्शन का सामना किया, जिसके बाद उन्हें लगा कि शायद अब वह मेनोपॉज़ के दौर में हैं.इस अचानक हुए चमत्कारी डिलीवरी पर हेलेन कहती हैं- यह एक बहुत बड़ा झटका था, लेकिन उतना ही प्यारा सरप्राइज भी.' वहीं माइकल ने इस अनुभव को 'अवास्तविक और अद्भुत' बताया. उन्होंने कहा, 'हमारी ज़िंदगी का यह समय बेहद खास रहा है. ओलिविया बहुत ही खुशमिजाज और प्यारी है.' अब परिवार कनाडा की उस छुट्टी को अपनी ज़िंदगी का सबसे यादगार सफर मान रहा है. एक ऐसा सफर जो अचानक तीन लोगों से चार लोगों का परिवार बना गया. 

Similar News