Begin typing your search...

क्या भारत पर टैरिफ लगाने की वजह से ट्रंप से मिल रहे पुतिन? अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हर चीज का असर होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत पर हाल ही में लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ, जिसे रूस से तेल खरीद के कारण बढ़ाकर कुल 50% कर दिया गया , ने शायद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनसे मिलने के लिए प्रेरित किया है. ट्रंप ने दावा किया कि इस कदम से भारत 'व्यावहारिक रूप से' रूसी तेल खरीद से बाहर हो गया, जिससे रूस अपने दूसरे सबसे बड़े ग्राहक को खो बैठा, जबकि पहला चीन है.

क्या भारत पर टैरिफ लगाने की वजह से ट्रंप से मिल रहे पुतिन? अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हर चीज का असर होता है
X
( Image Source:  Sora )

Trump Putin Alaska Meeting, US Tariffs on India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनसे मिलने के लिए प्रेरित किया हो सकता है. फ़ॉक्स न्यूज़ रेडियो से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “हर चीज़ का असर पड़ता है.”

पिछले हफ्ते अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया था. ट्रंप ने इसका कारण भारत द्वारा रूस से तेल खरीदना बताया. उनका कहना है कि इस कदम से 'भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया' जबकि भारत, चीन के बाद रूसी तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार था.

'पुतिन अब अमेरिका का सम्मान करते हैं'

ट्रंप ने कहा, “जब आप अपना दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक खो देते हैं और शायद पहला भी खोने वाले होते हैं, तो इसका असर जरूर पड़ता है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पुतिन अब अमेरिका का सम्मान करते हैं, जो उनके मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में नहीं था.

15 अगस्त को होगी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात

15 अगस्त (शुक्रवार) को अलास्का में होने वाली पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर रूस ने यूक्रेन युद्ध नहीं रोका तो उसे 'बहुत गंभीर' नतीजे भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पहली बैठक सफल रही तो वह एक दूसरी बैठक जल्दी कराना चाहेंगे, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी शामिल होंगे.

भारत पर लग सकता है और टैरिफ

इधर, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने चेतावनी दी कि अगर ट्रंप-पुतिन बैठक सकारात्मक न रही तो भारत पर लगाए गए सेकेंडरी टैरिफ और बढ़ाए जा सकते हैं. ब्लूमबर्ग टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाए हैं… अगर बातें ठीक नहीं रहीं तो ये टैरिफ और बढ़ सकते हैं.”

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख