सावधान! मुंह में डालकर चबाया च्युइंग गम और हो गया ब्लास्ट, आखिर कैसे हो गई इतनी बड़ी घटना?

chewing gum exploded: च्युइंग गम को हर युवा वर्ग के लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन इसकी वजह से ही युक्रेन को एक 23 साल के छात्र को जान गंवानी पड़ गई. ये घटना तब हुई जब उसके मुंह में च्युइंग गम फट गया.;

Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 23 Oct 2024 8:04 AM IST

chewing gum exploded: च्युइंग गम ने 25 वर्षीय यूक्रेनी छात्र की जान ले ली. सुनने में तो ये बेहद अटपटा लगता है, लेकिन ये सच है. छात्र ने गलती से अपने गम में एक अज्ञात पदार्थ मिला लिया, जिसके परिणामस्वरूप उसका चेहरा आधा उड़ गया. दरअसल, लिखोनोस आदतन नाम का एक छात्र अपने च्युइंग गम का स्वाद बेहतर बनाने के लिए उसे साइट्रिक एसिड में डुबोता था. हालांकि, अधिकारियों को उसके पास से एक और अधिक विस्फोटक पदार्थ मिला जो बिल्कुल साइट्रिक एसिड जैसा था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घर में अपने डेस्क पर काम करते समय छात्र ने दो पदार्थों को मिलाया और अपने गम को अत्यधिक विस्फोटक पाउडर में डुबो दिया. इसके बाद उसे अपने मुंह में डाला. इसके बाद उसकी लार के साथ प्रतिक्रिया होने पर या दांत से काटने से लगे फोर्स पर पाउडर फट गया. इस पदार्थ का नाम अभी तक नहीं बताया गया है, लेकिन बताया गया है कि यह टीएनटी से चार गुना अधिक शक्तिशाली है.

मुंह में फट गया च्युइंग गम

व्लादिमीर लिखोनोस सेमेस्टर खत्म करने के बाद छुट्टियों के लिए घर आया हुआ था. ABC न्यूज के मुताबिक, उसके दोस्तों ने उसे एक समझदार व्यक्ति बताया जो एक दिन वैज्ञानिक बनना चाहता था. वह अपना समय कंप्यूटर पर बिताता था और विभिन्न रसायनों के साथ प्रयोग करता था.

रिपोर्ट के अनुसार, जब उसके मुंह में च्यूइंग गम फटा, तब वह घर पर था. उसके भाई ने धमाका सुना और जब वह पास आया तो देखा कि विस्फोट के बाद वह मर चुका है. उसका आधा चेहरा गायब था और खून बह रहा था. जांच के दौरान उन्हें उसकी मेज पर साइट्रिक एसिड और 3.5 औंस (100 ग्राम) बेहद विस्फोटक अज्ञात पदार्थ मिला.

रसायनों से रहे सावधान

च्युइंग गम को साइट्रिक एसिड में डुबाना, च्युइंग गम के स्वाद को लंबे समय तक बनाए रखने का एक अच्छा तरीका है, खासकर अगर आपको खट्टा स्वाद पसंद है. साइट्रिक एसिड का इस्तेमाल लगभग हर खट्टी चीज में किया जाता है. इसलिए रसायनों के साथ काम करते समय सावधान रहें.

Similar News