अमेरिका को बचाने की नौबत आए तो भी मैं एलन मस्क के साथ सेक्स... आखिर Chelsea Handler ने क्यों कही ये बात?

Chelsea Handler ने कहा कि वह एलन मस्क के साथ कभी सेक्स नहीं करेंगी. इतना ही नहीं, उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे व्हाइट हाउस टर्म की तुलना वर्महोल से की. उदाहरण के लिए 'आप जानते हैं कि के पहले राष्ट्रपति काल में मैंने इसे खुद पर हावी होने दिया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.;

( Image Source:  Instagram/chelseahandler )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 March 2025 2:38 PM IST

हाल ही में चेल्सी हैंडलर साउथ बाय साउथ वेस्ट ऑस्टिन में म्यूजिक और टेक फेस्टिवल में शामिल हुई थी. जहां उन्होंने जर्नलिस्ट कारा स्विशर के साथ डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार और उनके राष्ट्रपति पद के बारे में बात की. साथ ही, इस दौरान एलन मस्क पर भी कुछ ऐसा कहा, जिससे विवाद खड़ा हो गया है.

दरअसल इस बातचीत में कारा ने चेल्सी हैंडलर को एलन मस्क को डेट करने का सुझाव दिया. इस पर चेल्सी ने कहा कि उन्हें दुनिया के सबसे अमीर शख्स के साथ डेटिंग या सोने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

नहीं करूंगी सेक्स

इसके आगे उन्होंने कहा कि 'मैं देश के लिए बहुत कुछ कर सकती हूं, लेकिन एलन मस्क के साथ सेक्स करना उनमें से एक नहीं है. मैं यह नहीं कर सकती हूं. चेल्सी ने कहा कि उन्हें अपने जिंदगी में अलग-अलग मर्द पंसद है, लेकिन वह उन लड़कियों में से नहीं है, जो घर बसा लें.'

इतना ही नहीं, चेल्सी ने डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे व्हाइट हाउस टर्म की तुलना वर्महोल से की. उदाहरण के लिए 'आप जानते हैं कि के पहले राष्ट्रपति काल में मैंने इसे खुद पर हावी होने दिया और मैंने इसे अपनी खुशी चुराने दिया और मैं ऐसा दोबारा नहीं करने जा रही हूं. यह अंधेरे में आशावादी होने और वर्महोल में न जाने की शक्ति है.'

नाइटमेयर होंगी हैंडलर

इस बीच कारा ने कहा की कि चेल्सी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के लिए नाइटमेयर साबित होंगी. इस पर जवाब देते हुए चेल्सी ने कहा कि ' ऐसे पुरुष जो महिलाओं को घर पर रखना चाहते हैं और मां बनना चाहते हैं. आप जानते हैं उनका कोई करियर नहीं है. यह बहुत पुराना है और यह बहुत धीमा और बहुत उबाऊ है.'

महिलाओं को नहीं दबा सकते

चेल्सी ने कहा कि उनकी राय में मौजूदा राजनीतिक स्थिति यह बताती है कि 'पुरुष महिलाओं से बहुत डरते हैं. हैंडलर ने बाद में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वेंस महिलाओं को दबाने में सफल होंगे. महिलाएं पहले से कहीं ज़्यादा शक्तिशाली और स्वतंत्र हैं और यह बदलने वाला नहीं है.'

Similar News