तहखाने में जंजीरों से बांधा, सालों तक तीन बच्चियों का करता रहा यौन उत्पीड़न; 'दरिंदे' की गिरफ्तारी से खुले होश उड़ा देने वाले राज
अमेरिका के विस्कॉन्सिन में 64 वर्षीय डेविड बॉयड पर तीन नाबालिग लड़कियों को सालों तक कैद में रखकर यौन शोषण और अमानवीय यातनाएं देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कोर्ट दस्तावेजों के मुताबिक, एक पीड़िता को बेसमेंट में खंभे से बांधकर सिर्फ एक टुकड़ा ब्रेड दिया गया और उसे फर्श पर बने गंदे पोखर से पानी पीने पर मजबूर किया गया.;
अमेरिका के विस्कॉन्सिन में सामने आए एक भयावह अपराध ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने तीन मासूम बच्चियों को न सिर्फ वर्षों तक कैद में रखा, बल्कि उनके साथ ऐसा क्रूर व्यवहार किया जिसकी कल्पना तक डरावनी लगती है.
इस हैवान का नाम है डेविड बॉयड, जो मिलवॉकी का निवासी है. उस पर आरोप है कि उसने दो बहनों और उनकी चचेरी बहन को लगातार यौन और शारीरिक प्रताड़ना दी. दिल दहलाने वाले कोर्ट दस्तावेजों में सामने आया है कि एक बच्ची को तो तहखाने के गंदे पानी से प्यास बुझानी पड़ी, क्योंकि उसे पीने के लिए साफ पानी तक नहीं दिया जाता था.
8 साल की उम्र से शुरू हुआ टॉर्चर
सबसे कम उम्र की पीड़िता के अनुसार, बॉयड ने 2020 में तब उससे छेड़छाड़ शुरू की जब वह केवल 8 साल की थी. बच्ची ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्सर उसके हाथ और शरीर के हिस्सों को चाकू से काटता था. वह उसे अन्य पुरुषों के पास भी भेजता था.
ज़ंजीरों में जकड़ी जिंदगी
जब बॉयड की प्रेमिका शहर से बाहर होती, वह बच्ची को घर के तहखाने में लोहे की जंजीरों से एक खंभे से बांध देता. वहां रोशनी के नाम पर सिर्फ एक बल्ब था, और ज़मीन पर जमी नमी से बना गंदा पोखर ही उसका पानी का स्रोत बन जाता. खाना? एक टुकड़ा ब्रेड… वही उसकी भूख मिटाने का ज़रिया था.
पुलिस ने 16 अप्रैल को जब इस तहखाने की तलाशी ली, तो वहां लटकती जंजीरें, सड़ांध और भय का माहौल साफ नजर आया.
'इतनी बार गलत हुआ कि गिन भी नहीं सकती'
बच्ची ने जांचकर्ताओं को बताया, “मेरे साथ इतनी बार गलत हुआ कि मैं गिन भी नहीं सकती.” वहीं, उसकी बड़ी बहन और चचेरी बहन ने भी खुलासा किया कि बॉयड साल 2015 से लगातार उनके साथ भी यौन उत्पीड़न करता रहा.
अभियोग के अनुसार, सबसे पहले उसने चचेरी बहन को निशाना बनाया, और जब उसने विरोध किया तो वह बड़ी बहन की ओर बढ़ गया, तब वह सिर्फ 5 साल की थी. यह क्रूरता तब तक चलती रही जब तक वह लड़की 12 साल की उम्र में 2022 में उस घर से निकल नहीं गई.
एक ड्राइंग ने उड़ा दी आरोपी की नींद
इस भयावह सच की शुरुआत जनवरी में हुई जब पीड़िता की देखभाल कर रहे एक फोस्टर पेरेंट ने पुलिस को कुछ संदेहास्पद बातें बताईं. जब पुलिस ने बॉयड से पूछताछ की और उसे तहखाने का चित्र दिखाया, तो वह घबरा गया और तुरंत बोला, “अगर अभी बाथरूम नहीं गया तो पैंट में पेशाब कर दूंगा.”
क्या कहा आरोपी ने?
बॉयड ने अपने बचाव में दावा किया कि ये बच्चियां उससे इसलिए नाराज़ थीं क्योंकि वह अपनी बेटी के लिए पिता जैसा था, लेकिन उनके लिए नहीं. अब बॉयड पर बच्चों के यौन शोषण, खतरनाक हथियार से शारीरिक उत्पीड़न, बाल तस्करी और गलत तरीके से कैद करने जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं.