अब आपकी गर्लफ्रेंड बनेगी AI रोबोट Aria! CES में दिखी झलक; Tesla के Optimus से करना चाहती है मुलाकात

लास वेगास में चल रहे CES 2025 इवेंट में अमेरिका की एक कंपनी ने कमाल का रोबोट लॉन्च किया है. ये रोबोट कई तरह के काम कर सकती है. इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई जो इस समय तेजी से वायरल भी हो रही है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 11 Jan 2025 1:56 PM IST

लास वेगास में इन दिनों CES 2025 इवेंट जारी है. इस इवेंट में कई कंपनियां कमाल की टेक्नोलॉजी से लोगों को रूबरू करा रही है. इसी कड़ी में एक कंपनी ने कमाल का रोबोट लॉन्च किया है. जिसे आरिया (Aria) नाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार अमेरिका की एक टेक कंपनी रियलबोटिक्स ने लॉन्च किया है. इसकी खासियत की अगर बात की जाए तो ये बिल्कुल इनसानों की तरह दिखाई देता है.

इसकी कीमत का भी खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार इस रोबोट को 1,75,000 डॉलर यानी करीब 1.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. इस रोबोट को बनाने के पीछे का मकसद की भी जानकारी कंपनी के सीईओ ने दी है.

क्यों बनााय गया ये रोबोट?

कंपनी के सीईओ सीईओ एंड्रयू किगुएल ने कहा कि उनकी कंपनी ऐसे रोबोट को तैयार कर रही है जो इनसानों से अलग न हो सकें. यहां तक की पुरुषों के अकेलेपन को दूर कर सके. इस रोबोट में 17 मोटर्स लगाई गई है. जिसकी मदद से ये गर्दन हिलाने और कई तरह से मूव करने में काम करती है. आप इसके बाल के कलर, हेयर स्टाइल, चेहरे को भी बदल सकते हैं.

कंपनी के सीईओ ने कहा कि हम इसे नेक्सट लेवल पर ले जा रहे हैं. जो कोई और नहीं कर रहा है, वो हम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये आपके पार्टनर की तरह हो सकता है. आपका चेहरा याद रखेगा अच्छी तरह मेमोराइज करेगा कि आखिर आप है कौन. इसलिए ये आपकी गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड भी बन सकता है. इस दौरान HER फिल्म का उदहारण दिया गया. कंपनी का कहना है कि हम भी वैसा करने की कोशिश कर रहे हैं.

रोबोट के तीन वर्जन लॉन्च

कंपनी के इस रोबोट के तीन वर्जन को इवेंट में शोकेस किया है. इस कारण इनकी कीमत अलग है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक वर्जन जिसकी कीमत 10,000 अमेरिकी डॉलर जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 8.60 लाख रुपये होने वाली है. इसका दूसरा वेरिएंट जिसमें आप इसके कई हिस्सों को अलग कर सकती है उसकी कीमत लगभग 1.29 करोड़ रुपये रखी गई है. टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये होने वाली है. 

Similar News