कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, पार्टी में असंतोष की वजह से लेना पड़ा फैसला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लगभग एक दशक तक पद पर रहने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की है. उन्होंने जनता के समर्थन में गिरावट और पार्टी के अंदरूनी दबाव का हवाला दिया है.;
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लगभग एक दशक तक पद पर रहने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की है. उन्होंने जनता के समर्थन में गिरावट और पार्टी के अंदरूनी दबाव का हवाला दिया है. इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘आंतरिक लड़ाई’ का मतलब है कि वह अगले चुनाव में ‘सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकते हैं.’ ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि वे तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक कि कोई नया नेता नहीं चुना जाता. ट्रूडो ने कनाडा की मौजूदा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए नए नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया.
बता दें कि ट्रूडो को अपने नेतृत्व को लेकर बढ़ते असंतोष का सामना करना पड़ रहा था. पिछले साल के अंत में वित्त मंत्री के अचानक इस्तीफे के बाद से ही ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार के भीतर उथल-पुथल के संकेत मिलने लगे थे. इस्तीफे की घोषणा से कुछ समय पहले, एक अधिकारी ने बताया था कि संसद 24 मार्च तक निलंबित रहेगी. संसद का सत्र 27 जनवरी को फिर से शुरू होना है. इस दौरान लिबरल पार्टी के नेतृत्व का चुनाव होगा.
इन वजहों से ट्रूडो को देना पड़ा इस्तीफा
- ट्रूडो का यह फैसला लोकप्रियता में गिरावट, जो अब लगभग 20% है, और लिबरल पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष के बाद आया है
- आर्थिक मुद्दों से निपटने, बढ़ती जीवन लागत और आक्रामक जलवायु नीतियों पर आलोचना
- वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे, जो ट्रूडो की खर्च और व्यापार नीतियों से असहमत थी, ने पार्टी में ट्रूडो के खिलाफ असंतोष को और हवा दी
- न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना समर्थन वापस ले लिया, और सर्वेक्षणों से पता चला कि लिबरल पार्टी पियरे पोलिएवर के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी से पीछे चल रही है
कौन हो सकते हैं ट्रूडो के उत्तराधिकारी?
लिबरल पार्टी ट्रूडो के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए नेतृत्व चुनाव करने के लिए तैयार है. संभावित उम्मीदवारों में उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और आर्थिक सलाहकार मार्क कार्नी शामिल हैं. ट्रूडो ने गवर्नर जनरल मैरी साइमन से 24 मार्च, 2025 तक संसद को स्थगित करने का अनुरोध किया है, ताकि सारी प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके.
पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो के बेटे जस्टिन ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. उनके कार्यकाल में आव्रजन सुधार और जलवायु कार्रवाई सहित प्रगतिशील नीतियों की विशेषता रही है, लेकिन उन्हें आर्थिक प्रबंधन और चुनावी सुधार जैसे अधूरे वादों पर आलोचना का भी सामना करना पड़ा.